नई दिल्ली: केरल में आई 100 सालों में सबसे भीषण बाढ़ के चलते कई लोगों पर संकट बना हुआ है. बाढ़ के चलते अब तक करीब 324 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम लगातार तैनात है. NDRF के जारी किए गए बयान के मुताबिक केरल में बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा राहत और बचाव अभियान चलाया गया है. आंकड़ों की माने अब तक करीब 10 हज़ार से भी ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है. अब तक की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहे केरल के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को ‘अच्छा कदम’ बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पीएम मोदी को इस बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "प्रिय प्रधानमंत्री, केरल में राहत के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन एक अच्छा कदम है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. यह जरूरी है कि आप इस बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें. कृपया संकोच मत करिए क्योंकि केरल के लोग बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं."

इससे पहले पीएम मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी देने की घोषणा की है. इस बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री ने राज्य को 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय द्वारा 100 करोड़ रुपये की घोषणा से अलग है.'

राहुल गांधी ने इसके पहले भी जल्द से जल्द केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, "बिना देर किए केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए. हमारे करोड़ों लोगों का जीवन, जीविका और भविष्य दांव पर हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने आज केरल के बाढ़ पीड़ितों को लेकर एक बड़ा फैसला भी किया. राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य अपना एक महीने का वेतन केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देंगे.

राहुल गांधी के इस फैसले का कई लोगों ने समर्थन किया. ट्वीटर समेत अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर राहुल गांधी के इस कदम को लेकर कई लोग उनके साथ खड़े दिखे.

राहुल गांधी ने इससे पहले कल केरल के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया था. इसके साथ ही केरल में बाढ़ की स्थिति को लेकर राहुल गांधी ने 16 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी. इस बातचीत के दौरान राहुल ने पीएम से केरल के लिए विशेष वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया था.

इसके चलते केरल के मुख्यमंत्री ने देशभर के लोगों से मदद की अपील की थी. केरल के सीएम की अपील के बाद कई राज्य सरकारों ने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों समेत कई अन्य लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य के लिए रूपये दान किए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए तीनों सेनाएं एकसाथ मिलकर काम कर रही हैं. बाढ़ के चलते केरल में लोगों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पानी की कमी को पूरा करने के लिए भारतीय रेल के माध्यम से पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है.