भूमि पूजन पर राहुल गांधी ने किया श्री राम को याद, इशारों-इशारों में बीजेपी पर साधा निशाना
एबीपी न्यूज़ | 05 Aug 2020 01:46 PM (IST)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों के स्वरूप हैं और वह प्रेम, करुणा और न्याय का प्रतीक हैं.
अयोध्या में आज दोपहर करीब 12:45 बजे भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास का कार्य पूरा किया.
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्लीः अयोध्या में आज श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम पूरा हो गया. इस कार्यक्रम पर दुनियाभर में मौजूद भारतीयों की नजरें जमी हुई थीं और कई सदियों पुराना राम भक्तों का सपना पूरा हो गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी श्री राम को याद किया और श्री राम के मूल्यों का संदेश देते हुए इशारों-इशारों में बीजेपी पर भी निशाना साधा. 'राम घृणा-क्रूरता-अन्याय में नहीं हो सकते' राहुल गांधी ने भूमि पूजन के बाद ट्वीट किया और भगवान राम को मानवीय गुणों का सर्वोत्तम स्वरूप बताया. उन्होंने लिखा, “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं.” इसके साथ ही राहुल ने भगवान राम के गुणों का जिक्र किया और इशारों-इशारों में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने लिखा, “राम प्रेम हैं, वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं, वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.” दोपहर 12:45 पर हुआ शिलान्यास कई वर्षों के इंतजार के बाद, सभी कानूनी लड़ाईयों को जीतने के बाद आखिरकार विधिवत रूप से अयोध्या में आज दोपहर करीब 12:45 बजे भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास का कार्य पूरा किया. इसके साथ ही अब राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा, जो करीब 32 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि 2023 में राम नवमी तक मंदिर को तैयार कर लिया जाएगा. ये भी पढ़ें भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, कोरोना के खतरे को टालने के लिए भी विशेष इंतजाम भूमि पूजनः केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं, कहा- श्री राम के आशीर्वाद से भारत बने सबसे शक्तिशाली देश