राफेल विवाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बेंगलुरू में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे. वह एचएएल के हेड ऑफिस के बाहर कंपनी के कर्मचारियों के साथ संवाद करने के लिए दोपहर बाद 3 बजे वहां जा रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एचएएल देश की सामरिक संपत्ति है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की एयरोस्पेस इंडस्ट्री का भविष्य ऑफसेट पार्टनर का गिफ्ट अनिल अंबानी को देकर बर्बाद कर दिया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि आइए और देश की रक्षा करने वाले एचएएल के गौरव की रक्षा कीजिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, " एचएएल भारत की सामरिक संपत्ति है. राफेल का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी को देने से भारत के एयरोस्पेस इंडस्ट्री के भविष्य को बर्बाद कर दिया गया है". उन्होंने आगे कहा, "भारत की रक्षा करने वाले के गौरव की रक्षा करने के लिए आइए. मैं बेंगलुरू में एचएएल के कर्मचारियों के साथ खड़े होने के लिेए आया हूं. आप सब भी आइए एचएएल हेडक्वार्टर के पास 3 बजे. "

राफेल और एचएएल पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एस जयपाल रेड्डी ने बुधवार को कहा था कि एचएएल सबसे बड़ा शिकार इसलिए बन गया है क्योंकि एचएएल के 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है. राफेल करार मिलने से 10 हजार नई नौकरी पैदा होने वाली थी, लेकिन अब मौजूदा नौकरियां भी खत्म हो रही हैं.

रेड्डी ने कहा कि यदि हमारे समय पर किया गया करार आगे बढ़ाया जाता और 18 हवाई जहाज खरीदे जाते और बाकी हिंदुस्तान में बनाए जाते तो हमारी विनिर्माण क्षमता बढ़ती. यही कारण है कि राहुल जी एचएएल जा रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की सरकार से 36 लड़ाकू विमान खरीदने का जो सौदा किया है उसका मूल्य यूपीए सरकार के समय किए गए सौदे की तुलना में अधिक है. इसकी वजह से सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस सौदे को बदलवाया और ठेका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से लेकर रिलायंस डिफेंस को दे दिया.

यह भी पढ़ें-

राफेल विवाद: नए खुलासे पर दसॉल्ट ने दी सफाई, आज राफेल प्लांट का दौरा कर सकती हैं रक्षा मंत्री PM मोदी को जान से मारने की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया ई-मेल देखें वीडियो-