Rahul Gandhi Martial Art Video: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. इस समय ये यात्रा तेलंगाना राज्य में है और रुद्रराम गांव से इस यात्रा की गुरुवार, 3 नवंबर 2022 को शुरुआत हुई. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखाई दिया. इस यात्रा से जुड़े कुछ पहलुओं को कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. साथ ही पार्टी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें राहुल गांधी एक बच्चे को कराटे सिखाते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि टेक्निक गलत हो तो देश तबाही के रास्ते पर चला जाता है, ये तो बच्चे बच्चों के भविष्य का सवाल ठहरा. एक बच्चे को सही टेक्निक सिखाते हुए राहुल गांधी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए थे.

राहुल गांधी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

2 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक और दिलचस्प अंदाज देखने को मिला था. जिसमें उन्हें क्रिकेट खेलते हुए एक लड़के लिए बॉलिंग करते हुए देखा गया. बस फिर क्या था, राहुल की गेंदबाजी देखने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आसपास के लोगों की भी भीड़ इकट्ठी हो गई थी. यही भीड़ फील्डिंग भी कर रही थी. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा टीम इंडिया की जर्सी पहनकर उनकी गेंदों का सामना कर रहा था. इसके बाद राहुल ने क्रिकेट बैट पर उसे अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

120 यात्रियों को भार यात्री नाम दिया गया

बता दें, कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल अपने भारत यात्रियों और सेवा दल की टीमों को 14 समूहों में बांटा है. इनमें से हर एक ग्रुप को एक स्वतंत्रता सेनानी के नाम से जाना जाएगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, पार्टी ने उन करीब 120 यात्रियों को 'भारत यात्री 'नाम दिया है जो 7 सितंबर से कन्याकुमारी से आरंभ हुई यात्रा में लगातार शामिल हैं और श्रीनगर तक पदयात्रा करेंगे. जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि भारत यात्रियों को 14 समूहों में बांटा गया है. इन समूहों का नाम आम्बेडकर, भगत सिंह, गांधी, हार्दिकर, मौलाना आजाद, नेहरू, पेरियार, राजगुरु, सरदार पटेल, सुभाष, प्रियदर्शिनी और राजीव होगा. यह समूह राहुल गांधी से अलग-अलग संवाद करेगा.

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बच्चे संग क्रिकेट खेलकर राहुल गांधी ने टीम इंडिया को दी बधाई, Video वायरल