नई दिल्ली: जीएसटी और नोटबंदी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. नोटबंदी की सालगिरह पर जहां एक ओर सरकार जश्न की तैयारी कर रही है तो विपक्ष ने काला दिवस मनाने की तैयारी की है.
गुजरात और हिमाचल चुनाव के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने आज एक बार फिर वित्तमंत्री अरुण जेटली को निशाने पर लिया.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है. आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं.'' राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर लगातार सक्रीय हैं और सरकार पर हमला कर रहे हैं.