Rahul Gandhi: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है. इसी बीच अमेरिका से वापस आए लोगों ने कि उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों के पहले जत्थे को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार (5 फरवरी 2025) को पंजाब के अमृतसर पहुंचा। इनमें सबसे ज्यादा 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से हैं.

अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर बोले राहुल गांधी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर जिले के रहने वाले हरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें 40 घंटों तक हथकड़ी लगाई गई और पैर जंजीरों से बंधे रहे, जिस वजह से वे अपनी सीट से एक इंच भी हिल नहीं पा रहे थे. इसे लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक्स पर हरविंदर सिंह का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी तकलीफों का जिक्र किया. कांग्रेस सांसद ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, इस आदमी का दर्द सुनिए, भारतीय सम्मान और मानवता के पात्र है, हथकड़ी के नहीं."

'40 घंटों तक ठीक से खाना नहीं खा पाए'

अमेरिका से भारत की यात्रा को नरक से भी बदतर बताते हुए हरविंदर ने कहा कि वे 40 घंटों तक ठीक से खाना भी नहीं खा पाए. उन्होंने कहा, "हमने सुरक्षाकर्मियों से कुछ मिनटों के लिए हथकड़ी हटाने का अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई." इस मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद के दोनों सदनों में सरकार का पक्ष रखा.

विपक्षी सांसदों की ओर से उठाए सवालों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 104 भारतीयों को वापस भेजने की जानकारी हमें थी. अथॉरिटीज को हमने निर्देश दिए हैं कि वे हर एक रिटर्नी से बैठकर बात करें कि वे कैसे अमेरिका गए. यदि कोई नागरिक अवैध रूप से विदेश में रह रहा पाया जाता है तो उसे वापस बुलाना सभी देशों का दायित्व है. हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो.

ये भी पढ़ें :  'जो लोकसभा चुनाव में साथ थे, वे भी छोड़ रहे', PM मोदी ने सपा-TMC का जिक्र किए बिना कांग्रेस को घेरा