नई दिल्लीः सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर बढ़ रही कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी एक के बाद एक मंदिरों में जाकर पूजा पाठ कर रहे हैं. इस चुनावी माहौल में बीजेपी फिर उनके हिंदू होने पर ही सवाल खड़े कर रही है लेकिन इंदौर में राहुल गांधी ने मंदिरों में पूजापाठ और हिंदुत्व दोनों बड़े मुद्दों पर बीजेपी को दो टूक जवाब दिया है.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के उस बड़े हमले पर पलटवार किया है जिसमें राहुल के मंदिर जाने पर सवाल पूछे जा रहे हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी से ही सीधा सवाल किया है कि क्या मंदिर बीजेपी-आरएसएस की प्रॉपर्टी है? राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मंदिर के कहने पर मैंने धोती पहनी थी तो मेरा कपड़ा फैंसी ड्रेस कैसे हो गया? राहुल गांधी ने मंदिर-मंदिर जाने और हिंदू होने, ना होने पर जवाब देते हुए कहा कि मैं हिंदूवादी नहीं, राष्ट्रवादी नेता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं सभी समाज के लोगों का नेता हूं.


एक दिन पहले ही उज्जैन में महाकाल के दर पर पहुंचकर राहुल ने पूजा अर्चना की थी लेकिन राहुल की इस तस्वीर के सामने आने के बाद बीजेपी ने राहुल से उनके गोत्र को लेकर सवाल पूछा था. अब राहुल ने खुद को हिंदूवादी की जगह राष्ट्रवादी बताकर बड़ा बयान दिया है.


हालांकि राहुल के इस बड़े बयान के बाद बीजेपी ने फिर राहुल गांधी पर चुटकी ली है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि राहुल गांधी कन्फ्यूज्ड हैं और इस बार भी कांग्रेस चुनाव हारेगी.


गुजरात चुनाव के दौरान भी राहुल के मंदिरों में पूजा पाठ को बीजेपी ने चुनावी स्टंट बताया था. तब कांग्रेस ने राहुल के जनेऊधारी होने और शिवभक्त होने का दावा किया था. एक बार फिर चुनावी मौसम में जनेऊ और फैंन्सी रेशमी धोती चर्चा में है लेकिन इसका जनता पर कितना असर होगा और वोटिंग के समय ये मुद्दा कितना अहम रहेगा इस सवाल का जवाब भविष्य की गर्त में है.


शिवराज के बेटे पर आरोप लगाकर पलटे राहुल गांधी, कहा- इतने स्कैम हैं कि मैं कन्फ्यूज हो गया


मध्य प्रदेश: नहीं काम आई राहुल गांधी की सफाई, सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय ने किया मानहानि का केस