नई दिल्लीः विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत लौट चुके हैं. पाकिस्तान की ओर से उन्हें भारत को सौंपने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तमाम प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए उन्हें भारत को सौंप दिया गया है. पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान में लगभग 60 घंटे रहने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन वापस वतन आए हैं. अभिनंदन की वापसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, ''विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी गरिमा, शौर्य और वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित किया. आपका स्वागत है और बहुत प्यार.'' बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने रात 9 बजे के बाद भारत की सरजमीं पर कदम रखा.
कैसे पाकिस्तान पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली. इसके जवाब में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं 27 फरवरी को पाकिस्तान की ओर से 24 विमानों ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हवाई हमले को बेअसर किया और एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया. पाकिस्तान के जहाजों को खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और वो पैराशूट के जरिए पाकिस्तान में उतरे. इसके बाद वहां उन्हें लोगों ने घेर लिया.
देश के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन की हुई वतन वापसी, भारत की सरजमीं पर रखा कदम
यह भी देखें