नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल समेत तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई लाइन निकाली है कि सब कुछ गायब हो गया है. 2 करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हो गया और जो लोगों के खाते में 15 लाख आने वाले थे वो गायब हो गए. इसके अलावा राफेल की फाइलें भी गायब हो गई. किसानों का पैसा गायब हो गया, डोकलाम गायब हो गया और सरकार ने कुछ नहीं किया.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर अंधेर नगरी, चौपट राजा का जिक्र करते हुए लिखा है कि पहले राफेल का पैसा चोरी हुआ, और अब फाईल चोरी हो गई, FIR तो मोदी जी पर होनी चाहिए, पर FIR कर रहे हैं, चोरी पकड़ने वाले मीडिया की, इसे कहते हैं, 'अंधेर नगरी, चौपट राजा'.
राहुल गांधी ने कहा कि 30 हजार करोड़ का घोटाला करने वालो की कोई जांच नहीं होती. सरकार का सिर्फ एक काम है कि कुछ भी करके बस मोदी का बचाव करना है. राफेल का सही दाम गायब हो गया. सिर्फ फाइल ही थोड़ी गायब हुई हैं बल्कि सब गायब हो गया है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि हरेक को न्याय मिलना चाहिए. साफ तौर पर प्रधानमंत्री का नाम घोटाले में सामने आ रहा है उसकी जांच होनी चाहिेए. पधानमंत्री के समानांतर नेगोसिएशन ने राफेल की डिलीवरी में देरी की है. नेगोसिएशन टीम की रिपोर्ट में ये साफ लिखा है. पीएम पर भी कार्रवाई की जाए.
पीएम ने राफेल सौदे में देरी कराई और अपने दोस्त अंबानी को फेवर किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक तरफ आप कहते हो कि दस्तावेज गायब हैं तो इससे साफ है कि दस्तावेज सही हैं जिनमें लिखा है कि प्रधानमंत्री ऑफिस ने डील के साथ साथ समानांतर नेगोसिएशन किए हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने पीएम के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की माग करते हुए कहा कि ये ठीक है कि जिनका दस्तावेज गायब करने में हाथ है उनके खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए लेकिन पीएमओ जो समानांतर नेगोसिएशन करवा रहा था उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए.
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि क्या नवाज शरीफ को हमने बुलाया था? क्या आईएसआई को हमने बुलाया था और हमें पोस्टर ब्वॉय कहा जा रहा है. वो पाकिस्तान के पोस्टरब्वॉय हैं, हम नहीं.
बीजेपी ने राफेल को पाकिस्तान से जोड़ा, रविशंकर प्रसाद बोले- पाक कहेगा तब मानेंगे राहुल राहुल गांधी के आरोपों को बीजेपी ने पाकिस्तान से जोड़ दिया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी के इन स्पष्ट झूठों की मैं निंदा करता हूं. वो भारतीय वायुसेना पर भरोसा नहीं करते, वो कैग पर भरोसा नहीं करते. क्या वो पाकिस्तान पर भरोसा करना चाते हैं? वह अनजाने में या जानबूझकर राफेल प्रतियोगियों के हाथों में खेल रहे हैं.''
राफेल डील: फाइलें गायब होने पर राहुल गांधी का हमला, कहा- इसका मतलब आरोप सच्चे हैं