नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लॉकडाउन कल के बाद बढ़ेगा कि नहीं यह कल तय हो जाएगा. पीएम मोदी कल देश को संबोधित करेंगे. हालांकि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि यह किसानों और मजदूरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया,''सभी पर एक समान लॉकडाउन लागू करना किसानों, श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों और कारोबारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.'' बता दें कि देश में 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद कल खत्म हो रही है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे.

कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

देश में जो संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था उसका कल आखिरी दिन है. लेकिन कल ही सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस को लेकर ये पीएम मोदी का राष्ट्र को तीसरा संबोधन होगा. माना जा रहा है कि कल लॉकडाउन का बढ़ाने का पीएम मोदी एलान कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है. अभी तक तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है.

सोनिया गांधी ने लिखा पीएम मोदी को चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोरोना वायारस के संकट को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले लाभार्थियों को सितंबर महीने तक प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज (मासिक) उपलब्ध कराया जाए.

सोनिया गांधी ने आगे कहा मुश्किल में घिरे उन लोगों को भी यह राहत प्रदान की जाए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध की इस घड़ी में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी नागरिक के समक्ष भूखमरी का संकट पैदा नहीं हो.