नई दिल्ली: मेघालय में सहयोगियों के साथ सरकार बनाने पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर पैसे के दम पर अवसरवादी गठबंधन बनाने का आरोप लगाया है.
क्या लिखा राहुल गांधी ने? राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ''मेघालय में सिर्फ दो सीट के साथ बीजेपी परोक्ष रूप से सत्ता छीन ली. मणिपुर और गोवा की तरह जनादेश की उपेक्षा की गई. सत्ता हासिल करने के लिए पैसे के दम पर अवसरवादी गठबंधन बनाया गया.''
मेघालय में बीजेपी कैसे बना रही है सरकार? मेघालय में बीजेपी के समर्थन से कॉनरॉड संगमा सरकार बनाने जा रहे हैं. कल यानी मंगलवार सुबह उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. बीजेपी ने एनपीपी और दूसरे छोटे दलों को अपने पाले में लाकर मौजूदा मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को इस्तीफा देने के लिए विवश कर दिया है. ऐसे में राज्य में सबसे ज्यादा 21 सीट जीतने वाली कांग्रेस सरकार बनाने में विफल हो गई और महज दो सीटें जीतने वाली बीजेपी की पहल पर राज्य में गैर कांग्रेसी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है.
राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीट हैं जिसमें 59 सीटों पर चुनाव हुए. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 30 हो गया. कांग्रेस 21 सीटें जीतकर नंबर वन की पार्टी बनी, जबकि 19 सीटों के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी दूसरे नंबर पर रही. बीजेपी के खाते में महज दो सीटें आईं. वहीं दूसरे छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की.
मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी के पास 19 सीट हैं. दों सीटों वाली बीजेपी के समर्थन के बाद उसकी सीट संख्या 21 हो गई. बाद में छह सीटें जीतने वाली UDP और दो सीटें जीतने वाली HSDP ने भी उसे समर्थन देने का एलान कर दिया. इस तरह बीजेपी समर्थित गैर कांग्रेसी गठबंधन की संख्या हो गई 29. चार सीटों वाली पीडीएफ और एक निर्दलीय ने भी गैर कांग्रेसी गठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया. अब इस तरह कुल आंकड़ा हो 34 का हो गया जो कि बहुमत के जादुई आंकड़े 30 से चार ज्यादा है.