Rahul Gandhi Resign: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने ये जानकारी सोमवार (17 जून, 2024) को दी. 

Continues below advertisement

सूत्रों ने आगे बताया कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की. ऐसे में उन्हें अब इसमें से एक सीट चुननी होगी. इसको लेकर राहुल गांधी कह चुके हैं कि वो दुविधा में फंसे हुए हैं. 

राहुल गांधी ने क्या कहा? राहुल गांधी हाल ही में अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में मतदाताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''वह दुविधा में हैं कि कौन सी सीट रखें और कौन सी सीट छोड़ दें. मुझे उम्मीद है कि वो जो भी फैसला लेंगे, उससे सभी खुश होंगे.'' 

Continues below advertisement

उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, ''पीएम मोदी की तरह मैं भगवान द्वारा निर्देशित नहीं हूं. मैं एक साधारण इंसान हूं. भगवान ही सब निर्णय लेते हैं. मेरे भगवान भारत के गरीब लोग हैं.''

रायबेरली और वायनाड में की जीत दर्जराहुल गांधी ने रायबरेली में बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) को हराया है. उन्होंने वायनाड में माकपा की एनी राजा के खिलाफ तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

यूपी के रायबरेली सीट को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. यहां से पिछली बार प्रतिनिधित्व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने किया था, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और वो राज्यसभा सदस्य बन गई हैं. 

ये भी पढ़ें- EVM Controversy: ईवीएम पर फिर बवंडर, राहुल गांधी से लेकर अखिलेश तक सब हमलावर, जानें कहां से शुरू हुई कंट्रोवर्सी