Parliament Session: संसद में बजट सत्र के दूसरे हिस्से की शुरुआत सोमवार (20 मार्च) को हुई और सोमवार का दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. राहुल गांधी के विदेश में बयान पर पक्ष और अडानी मामले पर जेपीसी की मांग को लेकर विपक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसी वजह से पहले हफ्ते में संसद में काम न के बराबर हुआ.
आइए जानते हैं संसद की कार्यवाही से जुड़ी कुछ बड़ी बातें-
- कई विपक्षी दलों ने सोमवार को सरकार पर संसद को ठप करने और अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से ध्यान हटाने की विपक्ष की मांग से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. कांग्रेस, डीएमके, आरजेडी, सीपीआईएम, सीपीआई, एनसीपी, जेडीयू, आप और शिवसेना सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने सुबह संसद भवन परिसर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में मुलाकात की.
- दोनों सदन स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बिना बीजेपी में कुछ भी नहीं होता. उन्होंने आरोप लगाया, "सरकार जेपीसी से क्यों कतरा रही है...बीजेपी जेपीसी से भाग रही है और ध्यान भटकाने के तरीके ढूंढ रही है और संसद नहीं चलने दे रही है." तिवारी ने कहा, "हमने वादा किया है कि जब तक जेपीसी का गठन नहीं हो जाता, हम पीछे नहीं हटेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे. यह नेताओं के लिए नहीं, बल्कि लोगों के लिए है."
- एआईसीसी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "मोदी सरकार के विपक्ष को पीएम से जुड़े अडानी 'महा मेगा स्कैम' में जेपीसी की अपनी पूरी तरह से वैध मांग उठाने की अनुमति देने से इनकार करने के कारण आज सुबह लोकसभा और राज्यसभा स्थगित हो गई है.”
- वहीं, लोकसभा में बीजेपी ने राहुल गांधी माफी मांगो के जमकर नारे लगाए. लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में बोलने की इजाजत मांगी है लेकिन बीजेपी का कहना है कि पहले राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी, फिर उन्हें सदन में बोलने की इजाजत दी जानी चाहिए.
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि राहुल गांधी को स्पष्ट रूप से माफी मांगी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश से बाहर जाता है तो उसे बोलने की आजादी है. इसके साथ ही उसके साथ वो आजादी भी आती है जिसे उत्तरदायित्व की आवश्यकता कहा जाता है.
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी लोकसभा में अपनी बात रख सकें, इसके लिए मंगलवार का समय मांगा गया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. यात्रा को पूरा हुए 46 दिन हो गए और वे अब पूछ रहे हैं कि आप किससे मिले थे? लाखों लोग इस यात्रा से जुड़े और उनसे (राहुल गांधी) मुलाकात की. अब कहा जा रहा है कि आप मिलने वालों की पहचान करिये.’’
- राहुल गांधी के संसद में बोलने को लेकर खरगे ने कहा, ‘‘कल के लिए समय मांगा है. अगर बोलने की अनुमति मिलती है तो जरूर बोलेंगे. बोलने के लिए ही तो हम प्रयास कर रहे हैं. लोकतंत्र में अगर बोलने नहीं देते हैं, मुश्किल होती है.’’
- राहुल गांधी सोमवार को कर्नाटक और केरल के दौरे पर हैं. कर्नाटक के बेलगावी में वह जनसभा को संबोधित करेंगे तो केरल में एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. रविवार को राजधानी में तुगलक लेन स्थित गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारी उनसे जानकारी लेने गए थे.
- वहीं, संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामे के बाद राज्यसभा और लोकभा को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
- इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर विदेश की 38 फर्जी (शेल) कंपनियों से व्यापारिक संबंध होने का आरोप, कोई नोटिस नहीं. अडानी के जरिये रक्षा क्षेत्र में फर्जी कंपनी की घुसपैठ, कोई नोटिस नहीं. खुद सरकार पर नियम बदलकर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप, संसद में चर्चा तक नहीं." सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत संसद सदस्यों को दी गई अभिव्यक्ति की आजादी पर बहस की मांग की.