नई दिल्ली: राफेल डील के मुद्दे पर आज संसद में जोरदार बहस हुई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में ‘पूरी दाल काली’ है. उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी ने किसके कहने पर राफेल का सौदा बदला था? राहुल ने इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की, लेकिन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने जेपीसी की जांच से साफ इनकार कर दिया. कल पीएम मोदी ने कहा था कि राफेल डील को लेकर उनपर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं हैं.
इस मुद्दे पर आज पूरे दिन क्या-क्या हुआ?
कांग्रेस ने आज इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए. कांग्रेस ने कहा है कि पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल भ्रष्टाचार की सारी फाइलें मौजूद हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे का एक ऑडिया टेप भी सुनाया. कांग्रेस ने कहा, ‘’कुछ दिन पूर्व हुई हंगामेदार बैठक में गहमागहमी के बीच गंभीर रूप से अस्वस्थय रहने के बावजूद गोवा के सीएम पर्रिकर ने कहा था कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि राफेल से जुड़ी सारी फाइलें उनके बेडरूम में हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा और राफेल से जुड़े मामले में मनोहर पर्रिकर का यह कहना राफेल में भ्रष्टाचार के सारे आरोपों की पुष्टि करता है. इससे साफ है कि चौकीदार ही जिम्मेदार है.''
ऑडियो टेप में क्या कह रहे हैं गोवा के मंत्री?
कांग्रेस का दावा है कि ये टेप गोवा के हेल्थ मिनिस्टर विश्वजीत राणे का है. कांग्रेस जो टेप सुनाया उसमें मंत्री विश्वजीत राणे किसी शख्स से कह कहे हैं कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता, राफेल से जुड़ी फाइलें मेरे फ्लैट में हैं, मेरे बेडरूम में हैं.
लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, ‘’यूपीए सरकार के समय वायुसेना के कहने पर 126 राफेल विमान खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने नए सौदे में 36 विमान कर दी गई.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘’प्रधानमंत्री बताएं कि किसके कहने पर यह किया गया, क्या वायुसेना ने यह कहा था?’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘’इस मामले में दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है. प्रधानमंत्री से अब इस मामले में पूरा देश में सवाल पूछ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग डरे नहीं, जेपीसी की जांच कराएं. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.’’
वित्त मंत्री जेटली ने दिया राहुल के आरोपों का जवाब
राहुल गांधी के आरोपों पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, ‘’कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें स्वभाविक रूप से सचाई नापसंद होती है. उन्हें सिर्फ पैसे का गणित समझ में आता है, देश की सुरक्षा का नहीं.’’ जेपीसी की मांग को खारिज करते हुए जेटली ने कहा, ‘’इसमें संयुक्त संसदीय समिति नहीं हो सकती है, यह नीतिगत विषय नहीं है. यह मामला सौदे के सही होने के संबंध में है. सुप्रीम कोर्ट में यह सही साबित हुआ है.
जेटली ने कहा, ‘’जेपीसी में दलगत राजनीति का विषय आता है. बोफोर्स मामले में जेपीसी ने कहा था कि इसमें कोई रिश्वत नहीं दी गई. अब वे ही लोग जेपीसी की मांग कर रहे हैं ताकि एक स्वच्छ सरकार के खिलाफ मामला गढ़ने का मौका मिल सके.’’
जेटली ने कहा, ‘‘ यह एक ऐसा मामला है जिसमें पहले से लेकर अंतिम शब्द तक.. जो भी बोला गया , पूरी तरह से झूठ है.’’ उन्होंने कहा कि कई रक्षा सौदों के षड्यंत्रकारियों का यह दुस्साहस है कि वे दूसरों पर सवाल कर रहे हैं. जेटली ने गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह यूरो फाइटर की याद में राफेल का तीर चला रहे हैं.
राहुल जो टेप लेकर आए वो गलत है- जेटली
जेटली ने कहा कि आज ये (राहुल) कोई टेप लेकर आए हैं और इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह गलत है. यह पूरी तरह से मनगढंत है. ये बातें गलत और त्रुटिपूर्ण हैं. वित्त मंत्री ने गांधी परिवार पर निशाना साधने के लिये बोफोर्स, अगस्ता वेस्टलैंड और नेशनल हेराल्ड मामले का उल्लेख किया.
यह भी पढ़ें-
राफेल पर रार: कांग्रेस जिस ऑडियो टेप के जरिए मोदी सरकार को घेर रही है, उसमें है क्या?
राफेल पर फैसले की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी
राम मंदिर: पीएम के बयान से VHP असहमत, कहा- अनंत काल तक नहीं कर सकते इंतजार, कानून ही एक मात्र रास्ता
वीडियो देखें-