Rahul Gandhi on BJP-RSS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन प्रधानमंत्री बेरोजगारी पर नहीं बोलते हैं. पीएम का मॉडल है अंबानी-अडानी को देश का धन दिलाना और आरएसएस को सभी संस्थाओं को पकड़ाना. उन्होंने कहा कि आरएसएस-बीजेपी को हम पीछे हटाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि सभी छात्र संगठन यहां आए हैं. आपकी जिम्मेदारी बनती है देश के युवाओं को बताना कि हिंदुस्तान की सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरएसएस से हैं. ये देश के खिलाफ और हमें इसको रोकना होगा.'
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा
पीएम मोदी के महाकुंभ पर दिए गए लोकसभा में भाषण पर राहुल गांधी ने कहा कि कुंभ के बारे में बोलना बहुत अच्छा है, लेकिन आपको भविष्य के बारे में भी बात करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा, 'आपने देश के युवाओं को बेरोजगार बनाया है, उसके बारे में भी बोलना चाहिए. पीएम मोदी बेरोजगारी के बारे में, महंगाई के बारे में, शिक्षा के बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं. पीएम का मॉडल है अंबानी-अडानी को देश का धन दिलाना. आरएसएस को सभी संस्थाएं पकड़ाना. इसके खिलाफ लिए हम सब एक हैं.'
जहां आपको मेरी जरूरत होगी, मैं चलने को तैयार: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि आप देश के कोने-कोने में प्रदर्शन कीजिए. जहां भी आपको मेरी जरूरत होगी मैं आपके साथ वहां जाने को तैयार हूं. आरएसएस-बीजेपी को हम मिलकर पीछे हटाएंगे. हम छात्रहित पर कोई समझौता नहीं करेंगे.
जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों का प्रदर्शन
बता दें दिल्ली के जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के छात्र संगठनों का प्रदर्शन चल रहा है. इसमें कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और दूसरी पार्टियों के नेता पहुंचे और सरकार की नीतियों को छात्रहितों के खिलाफ बताते हुए घेराव किया.