Rahul Gandhi Met Porters: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुलियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की, लेकिन सरकार इनकी आवाज नहीं सुन रही है. उन्होंने कहा कि वह इनकी मांगें सरकार के समक्ष रखेंगे और उनके अधिकारों के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे.

राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के दौरान लोगों की मदद करने वाले कुलियों से बीते शनिवार को मुलाकात की थी. उसका वीडियो बुधवार को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. बीते 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया, 'कुछ दिनों पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां के कुली भाइयों से फिर से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि भगदड़ वाले दिन किस प्रकार सभी ने मिलकर लोगों की जान बचाने के हरसंभव प्रयास किए.'

उन्होंने कहा कि भीड़ से लोगों को निकालने, घायलों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने और मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए कुलियों ने हरसंभव तरीके से यात्रियों की सहायता की. राहुल गांधी के अनुसार, उन्होंने इसके लिए कुलियों को धन्यवाद दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, 'इन भाइयों की संवेदना देखकर बहुत प्रभावित हूं. अभी भी वो आर्थिक रूप से तंगी की हालात में जी रहे हैं- मगर जज्बे और सद्भावना से भरपूर हैं. उन्हें सहायता की दरकार है, जिसके विषय में उन्होंने अपनी मांगें बताई हैं. उनकी सहायता करने का हरसंभव प्रयास जरूर करूंगा.'

 

कांग्रेस नेता ने इस मुलाकात का वीडियो ‘X’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान इन लोगों ने अपनी जान जोख़िम में डालकर लोगों की मदद की, लेकिन इनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है. मैं इनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखूंगा और इनके अधिकारों के लिए पूरी ताक़त से लडूंगा!'

यह भी पढ़ें- अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी, कुलियों से पूछा हालचाल, बोले- भगदड़ में पेश की इंसानियत की मिसाल