नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी पहली बार छुट्टी पर जा रहे हैं. राहुल गांधी होली की छुट्टी मनाने नानी के घर इटली जा रहे हैं. राहुल गांधी ने अपनी छुट्टी की जानकारी खुद ट्विटर पर दी है.
उन्होंने लिखा, ''मेरी नानी 93 साल की हैं, वो बहुत पवित्र आत्मा हैं. इस होली वीकेंड पर मैं उन्हें सरप्राइज देने जा रहा हूं. मैं उन्हें गले लगाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. आप सभी को होली की बहुत शुभकामनाएं. आनंदपूर्ण उत्सव मनाइए.''
राहुल गांधी ने दी एमपी जीत की बधाई इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर एमपी में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''मध्यप्रदेश की जागरूक जनता, मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोलारस-मुंगावली की शानदार जीत की बधाई. यह अहंकार तथा कुशासन की हार व उम्मीद की जीत है. पहले राजस्थान और अब मध्यप्रदेश ने साबित किया कि बदलाव की आहट दस्तक दे रही है.''