नई दिल्ली: कांग्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हमले पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड आपदा का मजाक उड़ाया और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया लेकिन विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.''
पीएम मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि भूकंप आ ही गया.
आपको बता दें राहुल गांधी ने संसद में ना बोलने देने का आरोप लगाते हुए कहा था, ''मुझे जानबूझ कर नहीं बोलने दिया जा रहा है. जब मैं बोलूंगा तो संसद में भूकंप आ जाएगा.''