नई दिल्ली: मोदी सरकार जब अपने कार्यकाल की चौथी सालगिरह मना रही है ऐसे समय में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने आम लोगों और विपक्षी दलों को आलोचनाओं का मौका दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा क्रिकेटर विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने पर तंज कसा है और राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है.

ये देखकर अच्छा लगा कि आप ने का फिटनेस चैलेंज कबूल किया. एक हमारा भी चैलेंज है फ्यूल के दाम कम करें या कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी और आप ऐसा करने पर मजबूर होंगे मुझे आपके जवाब का इंतजार है

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''प्रिय पीएम, आपने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकारा, हमें देख कर अच्छा लगा. मेरा भी एक चैलेंज है. तेल की कीमतों में कमी लाएं या कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी और आप ऐसा करने के लिए मजबूर होंगे. मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा.''

क्या है चैलेंज का खेल?

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक ऑनलाइन फिटनेस कैंपेन शुरू कर सोशल मीडिया पर अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता ऋतिक रोशन को चैलेंज किया था. जिसके बाद कोहली ने जिम का एक वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी को चैलेंज किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही अपना निजी फिटनेस वीडियो साझा करेंगे.

फिटनेस चैलेंज की होड़, PM मोदी समेत नेता-अभिनेता से लेकर खिलाड़ी, सभी बोले- 'हम फिट तो इंडिया फिट'

फिटनेस चैलेंज पॉलिटिकल चैलेंज का रूप ले चुका है. विपक्षी दल देश की समस्याओं की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज ट्विट कर कहा, ''हम बिल्कुल विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने के खिलाफ नहीं हैं. मैं आपको युवाओं को रोजगार देने, किसानों को राहत देने और दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए चैलेंज स्वीकार करने के लिए आग्रह करता हूं. क्या नरेंद्र मोदी सर आप हमारी चुनौती स्वीकार करेंगे?''

तेजस्वी का पॉलिटिकल चैलेंज, PM मोदी को दी जॉब देने की चुनौती

पेट्रोल में लगी है आग

देश के ज्यादातर हिस्सों में 80 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर पेट्रोल और 71 से 72 रुपये प्रति लीटर के करीब पर डीजल बिक रहा है. आज लगातार 11 वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77 रुपया 47 पैसा प्रति लीट है. वहीं कोलकाता में 80 रुपया 12 पैसा, मुंबई में 84 रुपया 99 पैसा और चेन्नई में 80 रुपया 11 पैसा प्रति लीटर है.

कैराना उपचुनाव: BJP की मुसीबत बढ़ी, SP-BSP, कांग्रेस के बाद अब निर्दलीय का भी RLD को समर्थन