Congress On Pragya Thakur: मानहानि मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो चुकी है. लोकसभा सचिवालय ने केरल की वायनाड सीट को रिक्त घोषित कर दिया. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस के नेता नाराज हैं और देशभर में आंदोलन करने की बात कही है. वहीं इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
श्रीनिवास बी.वी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें प्रज्ञा ठाकुर एक विशेष समुदाय के खिलाफ बात करती हुईं नजर आ रही हैं. वो एक जनसभा में कहती हैं, "लव जिहाद करने वाले को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो. अपनी लड़कियों को संस्कार दो, अपने घर में हथियार रखो, और अगर हथियार नहीं रख सकते तो चाकू की धार थोड़ा तेज रखो."
'...तो दुश्मनों के सिर भी अच्छे से कटेंगे'
बीजेपी सांसद आगे कहती हैं, "मैं स्पष्ट बोल रही हूं... हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होना चाहिए, उन्होंने चाकू से हमारे हर्षा को गोदा था, उन्होंने चाकू से बजरंग दल, बीजेपी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गोदा है, काटा है, तो हम भी सब्जी काटने वाले चाकू को ज़रा तेज रख लें... पता नहीं कल कैसा मौका आए, तो जब हमारी सब्जी अच्छे से कटेगी तो निश्चित रूप से दुश्मनों के सिर भी अच्छे से कटेंगे."
'...वाह रे मोदी तंत्र'
इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी ने लिखा, "आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर 'संस्कारी' है और लोकसभा में BJP के सिर का ताज है... चोर को चोर कहने पर राहुल जी अब अपराधी है, वाह रे मोदी तंत्र!!" उन्होंने #BlackDayForIndianDemocracy हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
स्वरा भास्कर ने भी साधा निशाना
फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इनकी लोकसभा की सदस्यता बरकरार है! अच्छे दिनों में आतंक आरोपियों को आगज़नी और हिंसा भड़काने की पूरी छूट है. वाह री न्यायतंत्र. सच कहा है.. नंग बड़े परमेश्वर से!!!"
ये भी पढ़ें-