Rahul Gandhi Disqualification Row: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस और विपक्षी दलों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस मुद्दे पर आक्रमक तरीके से बीजेपी को घेरने के लिए पार्टी लगातार बैठक भी कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार रात को पार्टी ने विरोध प्रदर्शन का एक और प्लान जारी किया. 


कांग्रेस ने आज और कल यानी 28 से 29 मार्च तक डेमोक्रेसी डिसक्वॉलिफाइड के तहत 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है.


जयराम रमेश ने बताया पार्टी का पूरा प्लान


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने सोमवार (27 मार्च) देर रात इस संबंध में पूरा प्लान जारी किया. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे. वे राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मुद्दे के साथ-साथ 'मोदानी' की वास्तविकता, नीरव मोदी और ललित मोदी को मोदी सरकार की क्लीन चिट देने पर भी बात करेंगे. इन वरिष्ठ नेताओं का काम सभी मुद्दों को आम लोगों तक पहुंचाने और उन्हें बीजेपी की मनमानी समझाने की कोशिश होगी.






इन शहरों में ये होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस


कांग्रेस ने 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए टीम तैयार कर ली है. किनन नेताओं को किन शहरों की जिम्मेदारी दी गई है, हम आपको बताते हैं. पार्टी के मुताबिक, 28 मार्च को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भूपेश बघेल, जम्मू-कश्मीर में अजय माकन, हैदराबाद में अशोक चव्हाण, चंडीगढ़ में सुखविंदर सिंह सुखु प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


29 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में अशोक गहलोत, कर्नाटक के बेंगलुरू में आनंद शर्मा, मध्य प्रदेश के भोपाल में पृथ्वीराज चव्हाण, ओडिशा के भुवनेश्वर में अमी याग्निक, चंडीगढ़ में सुप्रिया श्रीनेत, तमिलनाडु के चेन्नै में मुकुल वास्निक, उत्तराखंड के देहरादुन में भक्त चरण दास, असम के गुवाहटी में जीतू पटवारी, राजस्थान के जयपुर में दीपेंद्र हूडा, वेस्ट बंगाल के कोलकाता में गौरव गोगोई, बिहार के पटना में नाना पटोले, छत्तीसगढ़ के रायपुर में कुमारी शैलजा, हिमाचल प्रदेश के शिमला में शक्ति सिंह गोहिल, केरल के तिरुवनंतपुरम में मनीष तिवारी, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राजीव गौड़ा, झारखंड के रांची में अखिलेश प्रताप सिंह, गुजरात के सूरत में कन्हैया कुमार, मध्य प्रदेश के इंदौर में सुजाता पॉल, मेघालय के शिलॉन्ग में बबीता शर्मा, यूपी के वाराणसी में गौरव वल्लभ, महाराष्ट्र के मुंबई में पवन खेरा, कर्नाटक के हुब्बाल्ली में यशोमती ठाकुर, महाराष्ट्र के नागपुर में रंजीत रंजन, गोवा के पणजी में शमा मोहम्मद, राजस्थान के कोटा में संदीप दीक्षित, राजस्थान के जोधपुर में आलोक शर्मा, राजस्थान के उदयपुर में अभय दुबे, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सुभाषिणी यादव, बिहार के मुज्जफरपुर में अल्का लांबा, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सलमान खुर्शीद, मध्य प्रदेश के जबलपुर में डॉली शर्मा.


ये भी पढ़ें-


कांग्रेस विधायक पीएम मोदी की तस्वीर फाड़ने के आरोप में दोषी, कोर्ट ने दी सजा