बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान के षड्यंत्र में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान के बाद भी अगर सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस की है, तो यह राहुल गांधी के कहने पर ही किया होगा, क्योंकि राहुल गांधी की मर्जी के बगैर कांग्रेस में एक पत्ता भी इधर से उधर नहीं होता है.
राहुल को देश को जवाब देना होगा- बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि राहुल जी इस विषय से भाग नहीं सकते हैं. आपको देश को जवाब देना होगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि डिप्लोमेसी या कूटनीति जैसे विषय केंद्र सरकार के दायरे में आते हैं. इस पर कोई भी फैसला केंद्र करता है. किसी देश के साथ संबंध कैसे हो, यह विषय केंद्र सरकार की परिधि के तहत आता है. इस विषय पर देशहित देखते हुए केंद्र सरकार फैसला करती है.
सिद्धू के समर्थन में आए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, अलापा कश्मीर राग
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डिप्लोमेसी किसी को आउटसोर्स नहीं किया जा सकता है. संबित पात्रा ने कहा कि हम सिद्धू से नहीं राहुल गांधी से जवाब चाहते हैं कि क्या वह एक समानांतर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जिस प्रकार अपनी प्रेस कांफ्रेंस कर भारत को कटघरे में खड़ा करने का जो काम किया है उसके लिए राहुल गांधी देश को जवाब दें.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस में जो बात कही, विश्वास नहीं होता है कि हमारे देश का कोई नेता इस प्रकार से पाकिस्तान के पक्ष में बातें कह सकता है. उन्होंने कहा कि सिद्धू का कहना है कि वे बतौर राजनीतिक व्यक्ति नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के रूप में पाकिस्तान गए थे . लेकिन आज प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने केवल राजनीतिक बातें की .
सिद्धू पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति के बगल में क्यों बैठे?- बीजेपी
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और सिद्धू ने यह समझाने की बजाए कि उन्होंने पाकिस्तान में वहां के सेना प्रमुख जनरल बाजवा को गले क्यों लगाया और सिद्धू पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति के बगल में क्यों बैठे, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में एक लम्बा लेक्चर दिया कि डिप्लोमेसी कैसी होनी चाहिए?
शांति का पैगाम लेकर अटल-मोदी भी गए थे पाकिस्तान, मेरी यात्रा राजनीतिक नहीं- सिद्धू
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सिद्धू और कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि डिप्लोमेसी का फैसला सरकार करेगी . बहरहाल, पंजाब मंत्रिमंडल के सदस्य नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपनी पाकिस्तान यात्रा पर स्पष्टिकरण देते हुए कहा कि यह ‘‘राजनीतिक’’ नहीं एक दोस्त की ओर से महज गर्मजोशी भरा आमंत्रण था.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी की थी सिद्धू की आलोचना
क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने मुझे बताया कि वे भारत के डेरा बाबा नानक करतारपुर साहिब के गरुद्वारे के लिए रास्ता खोलने का प्रयास कर रहे हैं और इसके बाद जो हुआ वह भावुक क्षण था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे सिद्धू पड़ोसी देश के सेना प्रमुख को गले लगाने के बाद विवादों में घिर गए थे और विपक्ष सहित पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी सिद्धू की आलोचना की थी.
MP: मंदसौर में 7 साल की बच्ची से गैंग रेप के आरोपियों को 2 महीने के अंदर मिली सज़ा-ए-मौत
राहुल गांधी ने मां सोनिया के करीबी अहमद पटेल को दिया बर्थ-डे गिफ्ट, बनाया पार्टी कोषाध्यक्ष
दिनभर की 100 बड़ी खबरें देखें-