भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद से विपक्ष खासकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (23 मई, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर विदेश नीति को लेकर सवाल उठाए. विदेश मंत्री एस जयशंकर को राहुल गांधी ने 'जेजे' नाम से संबोधित करते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है. उन्होंने विदेश मंत्री से 3 सवाल पूछे.

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछे 3 सवालराहुल गांधी ने लिखा कि क्या जेजे बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ दिया गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? डोनाल्ड ट्रंप से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए किसने कहा? विपक्षी दल ने इससे पहले विदेश मंत्री को नए युग का जयचंद बताया था. इसे अक्सर गद्दार के पर्याय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. महाराजा जयचंद 12वीं सदी के राजपूत राजा थे. 

राहुल गांधी ने पहले जयशंकर से फिर से यह स्पष्ट करने के लिए कहा था कि क्या भारत ने पाकिस्तान को उसकी धरती पर आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाने के बारे में सूचित किया था और भारत के खोए फाइटर जेट के संदर्भ में इसका क्या मतलब था. 

'तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा'विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है. तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

'कांग्रेस के लोग खुद पछता रहे होंगे कि उनके नेता ने ऐसी बचकानी बातें कहीं'विदेश मंत्री पर राहुल गांधी की पोस्ट को लेकर नागपुर में एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज जब देश एकजुट है, तब लोकसभा में विपक्ष के नेता ऐसी बचकानी बातें कर रहे हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस के लोग खुद पछता रहे होंगे कि उनके नेता ने ऐसी बचकानी बातें कहीं. अगर हम किसी दूसरे देश के साथ युद्ध करते हैं या उनके एयरबेस पर हमला करने की बात करते हैं तो क्या हम उन्हें पहले से इसकी जानकारी देते हैं? 

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही दिन कहा था कि हम बदला लेंगे. इसका मतलब यह नहीं है कि हमने उन्हें बता दिया है कि हम क्या करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

Selby Company Case: तुर्किए की कंपनी के खिलाफ क्यों लिया अचानक एक्शन? भारत सरकार ने कोर्ट में बताई पूरी बात, 'देश की सुरक्षा से...'