Rahul Gandhi Speech: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रोजगार, 15 लाख रुपये के वायदे, नोटबंदी, जीएसटी, राफेल डील, किसानों की बदहाली, लिंचिंग और महिला सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि यह जुमलों वाली सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि हर व्यक्ति के अकाउंट में कालाधन लाकर 15 लाख रुपये दिया जाएगा. चुनाव बाद मुकर गये. राहुल गांधी तीखे वार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गये और उन्होंने गले लगाया.

'मुझे शिवजी और हिंदू का मतलब समझाया' राहुल ने अपने भाषण के आखिरी में तंज भरे लहजे में कहा कि बीजेपी, आरएसएस ने हमें कांग्रेस का मतलब समझाया. इन्होंने हिंदू और शिवजी का मतलब समझाया. कांग्रेस का मतलब है कोई अगर आपसे नफरत करता है उसके बाद भी उसे गले लगाओ. राहुल ने कहा, ''आप लोगों के अंदर मेरे लिए नफरत है. आप मुझे पप्पू और बहुत गालियां देकर बुला सकते हैं. लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है.''

राहुल गांधी ने कहा कि दूसरा जुमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार के मसले पर बोला. उन्होंने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा. लेकिन सरकार में आने के बाद मात्र चार लाख युवाओं को रोजगार मिला. प्रधानमंत्री ने हर भाषण में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी.

'नजर नहीं मिला सकते पीएम' राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, ''पूरे देश ने अभी देखा है कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में साफ-साफ बोला है और प्रधानमंत्री (सामने बैठ पीएम की तरफ इशारा करते हुए) मुझसे नज़र नहीं मिला रहे हैं. ये सच्चाई है; ‘चौकीदार नहीं, भागीदार है’ देश को ये बात समझ में आ गयी है.''

राफेल डील अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी ने राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की आशंका जताई और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर देश से झूठ बोलने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा, ''राफेल हवाईजहाज की हमारी डील में इसका दाम 520 करोड़ रुपये था, मगर पता नहीं क्या हुआ प्रधानमंत्री जी फ्रांस गये और जादू से हवाईजहाज का दाम 1650 करोड़ रुपये हो गया.''

मोदी सरकार के खिलाफ पक्ष बना विपक्ष, अविश्वास प्रस्ताव में शामिल नहीं होंगी शिवसेना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''रक्षा मंत्री ने पहले कहा कि राफेल जहाज का दाम मैं देश बताऊंगी उसके बाद कहा कि मैं ये आंकड़ा नहीं दे सकती हूं क्योंकि भारत और फ्रांस के बीच डील कितने में हुआ है यह नहीं बताने के लिए पैक्ट हुआ है. उसके बाद मैं स्वयं फ्रांस के राष्ट्रपति से मिला. मैंने पूछा कि ऐसा कोई पैक्ट हुआ है? फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि कोई पैक्ट नहीं है. मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है. आप ये बात पूरे हिंदुस्तान को बताइए. प्रधानमंत्री के दबाव में आकर रक्षा मंत्री ने झूठ बोला.''

राहुल के इस बयान पर बीजेपी के सांसद भड़क उठे. कुछ देर तक सदन में हंगामा होता रहा. रक्षामंत्री ने भी जवाब देने की कोशिश की. जिसपर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि हम रक्षामंत्री को बाद में जवाब देने का मौका देंगे.

विदेश नीति राहुल गांधी ने विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गुजरात में नदी के किनारे चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूला था. उसके बाद चीन के राष्ट्रपति चीन गये और हजार सैनिक डोकलाम में थे. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी चीन जाते हैं और बिना एजेंडा के चीन के राष्ट्रपति से कहते हैं कि हम यहां डोकलाम की बात नहीं उठायेंगे. ये बिना एजेंडा नहीं था चीन का एजेंडा था.

लिंचिंग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशभर में हुई लिंचिंग की घटना पर कहा कि यह देश को शोभा नहीं देता है. अगर किसी व्यक्ति को पीटा जाता है तो यह अंबेडकर के संविधान पर हमला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज अपने भाषणों में हिंसक घटनाओं का जिक्र करना चाहिए. राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति संविधान को बदलने की बात करता है तो यह अंबेडकर पर हमला है और यह हम नहीं होने देंगे.

किसान राहुल गांधी ने किसानों की बदहाली पर कहा, ''किसान कहता है प्रधानमंत्री आपने हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का ढाई लाख करोड़ का कर्जा माफ किया हमारा भी थोड़ा कर्ज माफ कीजिये. लेकिन वित्त मंत्री कहते हैं नहीं किसानों का कर्जा माफ नहीं होगा.''

'चौकीदार नहीं हिस्सादार हैं मोदी' राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था मैं देश का चौकीदार हूं, देश की चौकीदारी करुंगा. मगर जब प्रधानमंत्री के मित्र के पुत्र 16000 गुना अपनी आमदनी बढ़ाते हैं तो प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. उनका इशारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की ओर था.

रोजगार राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं रोज़गार की बात करते हैं. कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ कभी कहते हैं दुकान खोलो. रोज़गार कौन लायेगा? हिन्दुस्तान के युवाओं ने प्रधानमंत्री जी पर भरोसा किया था। अपने भाषण में प्रधानमंत्री जी ने कहा था हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार दूंगा.

जीएसटी और नोटबंदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी लेकर आयी थी और गुजरात के मुख्यमंत्री ने विरोध किया था। हम चाहते थे पेट्रोल और डीजल जीएसटी में हो. जो छोटे-छोटे दुकानदारों के दिल में है, किसानों के दिल में है वो प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचता.

राहुल गांधी ने कहा कि जियो के विज्ञापन पर प्रधानमंत्री का फोटो आ सकता है और उन शक्तियों की प्रधानमंत्री जी मदद करते हैं. 10-20 बिजनेसमैन हैं उनके लिए काम करते हैं. गरीबों-मजदूरों के लिए इनके दिल में कोई जगह नहीं है.

अविश्वास प्रस्ताव: TDP ने मोदी सरकार को दिया 'श्राप', कहा- आंध्र में कांग्रेस जैसा ही होगा बीजेपी का हश्र