नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी मेडिकल उपकरणों से जीएसटी हटाई जाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''कोविड-19 के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण जीएसटी मुक्त की जाएं.'' गांधी ने कहा कि बीमारी और ग़रीबी से जूझती जनता से सैनिटाइज़र, साबुन, मास्क, दस्ताने अन्यों पर जीएसटी वसूलना ग़लत है. इन सब को जीएसटी मुक्त करने की मांग पर हम डटे रहेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस, कोरोना के खिलाफ जरूरी मेडिकल उपकरणों को जीएसटी मुक्त करने की मांग के पक्ष में इन दिनों ट्विटर पर 'हैशटैग जीएसटी फ्री कोरोना' अभियान भी चला रही है.

आपको बता दें, कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 17 हज़ार से अधिक हो गई है. जबकि 543 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो गई है.

ये भी पढ़े.