Raebareli Constituency: कांग्रेस नेता सुशील पासी को लेकर खबर वायरल हुई थी कि उन्हें राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. अब इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि ये फेक खबर है. 


कहा जा रहा था कि सुशील पासी रायबरेली के ही रहने वाले हैं. वह दलित समाज से आते हैं. इसलिए राहुल गांधी ने उन्हें अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया है. हालांकि बाद में कांग्रेस ने वायरल हुए लेटर को फेक बताकर इस खबर को खारिज कर दिया.  



पांच बार विधानसभा चुनाव हारे, अब राहुल गांधी ने दी बड़ी जिम्मेदारी; जानें सुशील पासी को लेकर वायरल खबर की सच्चाई


सुशील पासी को पिछले साल ही बिहार का सह-प्रभारी बनाया गया था. वह लंबे समय से राष्ट्रीय सचिव के रूप में भी कार्यरत हैं. सुशील पासी ने 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन वो एक भी चुनाव भी नहीं जीत पाए. इसके बावजूद उन्हें पार्टी में बैक टू बैक बड़ी जिम्मेदारियां मिलती रही हैं.






पांच विधानसभा चुनाव हार चुके हैं सुशील पासी 


साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में पासी ने रायबरेली की बछरावां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के टिकट पर लड़ते हुए उन्हें दूसरा स्थान भी नहीं मिला था. वह तीसरे पायदान पर रहे थे. इससे पहले वह चार बार निर्दलीय चुनाव भी लड़े, लेकिन वह कभी भी दूसरे स्थान तक नहीं पहुंच पाए.



हालांकि, पासी की गिनती सक्रिय नेताओं में की जाती है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आनन-फानन में अपने विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की सभाओं का जबरदस्त इंतजाम किया था. वह कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क में बने रहते हैं और जोश व जज्बे के साथ काम करने के लिए पहचाने जाते हैं. यही कारण भी है कि वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी हैं.