Congress New President: कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनावी दौड़ में वैसे तो मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), शशि थरूर (Shashi Tharoor) और पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी शामिल हैं, लेकिन पसंदीदा उम्मीदवार खड़गे ही माने जा रहे हैं. उनके चुनावी रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उन्हें सीनियर बताते हुए नामांकन फॉर्म नहीं भरा. साथ ही वो गांधी परिवार के बहुत विश्वस्त भी माने जाते हैं. कांग्रेस के लिए यह चुनाव सिर्फ अध्यक्ष पद तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी बड़े चमत्कार की उम्मीद कर रही है. देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी अगले आम चुनावों के लिए नया फॉर्मूला बनाने की कोशिश में है. ऐसे में जो भी नया अध्यक्ष होगा वहीं 2024 में पार्टी की रणनीति तय करेगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे को जी-23 का भी समर्थन है. उनके प्रस्तावक आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण, मनीष तिवारी और भूपेंद्र हुड्डा जैसे नेता रहे जो कि जी-23 ग्रुप में शामिल रहे हैं. वहीं शशि थरूर जो खुद जी-23 में थे लेकिन, उनके साथ जी-23 के नेता नहीं हैं. ऐसे में अधिक संभावना जताई जा रही है कि खड़गे पार्टी के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी इसलिए भी मजबूत है क्योंकि उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर भी उन्हें पार्टी का भीष्म पितामाह बता रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे क्यों है पहली पसंद
सीएम अशोक गहलोत जो कि एक समय पर कांग्रेस के अध्यक्ष पद की चुनावी रेस में शामिल थे, उन्होंने भी मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन करते हुए कहा कि सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उनके अनुभव का लाभ पूरी कांग्रेस को मिलेगा. हमें इस बात की बहुत खुशी है. यहां तक कि खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने भी नामांकन फॉर्म भरने के बाद इशारे में कहा कि वो गांधी परिवार की पहली पसंद हैं क्योंकि वह ‘‘निरंतरता बनाए रखने वाले उम्मीदवार’’ हैं. साथ ही बोले कि अगर आप यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं तो उन्हें ही वोट दीजिए.
'कोई नहीं है आधिकारिक उम्मीदवार'
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी किसी का भी ‘प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष’ समर्थन नहीं कर रहीं हैं. वो निष्पक्ष रहेंगी क्योंकि तीनों नेताओं में से कोई भी पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है. यह खुद अपनी इच्छा से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसका रिजल्ट 19 अक्टूबर आएगा. वोट देने का अधिकार पार्टी के 9,100 प्रतिनिधियों को है.
यह भी पढ़ें-