Rahul Gandhi Mahakumbh Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बहन सांसद प्रियंका गांधी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस को तैयार किया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस नेताओं की प्रयागराज दौरे की तारीख अभी तय नहीं है, लेकिन जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी पहले 4 फरवरी को महाकुंभ जाने वाले थे लेकिन संसदीय कार्रवाई की कारण उनका दौरा नहीं हो पाया था.

सूत्रों की मानें तो दोनों ही कांग्रेस नेता जल्द ही महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा सकते हैं. हालांकि, प्रयागराज कब जाना है इसके बारे में फैसला खुद राहुल गांधी ही करेंगे. वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि दोनों नेता 16 फरवरी को पवित्र स्नान के लिए जा सकते हैं.

जल्द बन सकता है दौरे का प्लान

देखा जाए तो संसद सत्र का पहला चरण अब समाप्त हो गया है. ऐसे में दौरे के आसार जल्द ही बन सकते हैं. महाकुंभ में स्नान के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के समापन में भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. यह 26 मार्च को समाप्त हो रहा है.

अब तक 53 लाख लोगों ने किया स्नान

महाकुंभ में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. संगम में स्नान का आंकड़ा देखा जाए तो दोपहर 12 बजे तक 53.95 लाख लोगों ने डुबकी लगाई है, लेकिन हालात तो लगातार शहर में लग रहे ट्रैफिक जाम ने खराब कर रखी है. तीन दिन के बाद फिर से प्रयागराज शहर की सड़कों पर गाड़ियों का तांता लगा हुआ है. सुलेमसराय इलाके में तो 1 किलोमीटर तक गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में क्रिमिनल लॉ पर कैसे हो रहा काम, अमित शाह ने बुलाई मीटिंग; फडणवीस बोले- अगले 6 महीनों में लागू होंगे