नई दिल्लीः राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इस मामले को लेकर मोदी सरकार और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में दो घंटे तक बोलीं, लेकिन दो आसान सवालों का जवाब नहीं दे सकी. वहीं चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा से समझौता किया है. उन्होंने कहा कि जब वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो फिर 36 विमान ही क्यों खरीदे गए हैं.

राहुल गांधी ने लोकसभा की शुक्रवार की कार्यवाही को लेकर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है, ''रक्षा मंत्री संसद में दो घन्टे तक बोलीं, लेकिन मेरे दो आसान सवालों का जवाब नहीं दे सकीं.'' उन्होंने कहा, ''इस वीडियो को देखिए और शेयर करिए. ये सवाल हर भारतीय को प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्रियों से पूछने दीजिये.''

उन्होंने सवाल किया, ''एचएएल से अनुबंध छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को किसने दिया? क्या नए सौदे को लेकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को आपत्ति थी?" कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि 2019 में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर राफेल मामले की आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी.

वहीं चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ''आपने विमानों की संख्या 126 से घटाकर 36 क्यों की, इस सवाल पर रक्षा मंत्री का कहना है कि फ्लाईवे कंडीशन में आपको 18 विमान मिलते, लेकिन हमें 36 विमान मिलेंगे. क्या यह सवाल का जवाब है?''

चिंदंबरम ने पूछा, 'वायु सेना कम से कम 7 स्क्वाड्रन (126 विमान) चाहती थी. यह संख्या रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की ओर से बताई गई थी. क्या वायु सेना या डीएसी ने कभी यह संख्या कम करके 36 विमानों की आवश्यकता बताई?" चिदंबरम ने कहा, ''यदि बीजेपी की ओर से तय की गई कीमत 9-20 प्रतिशत तक सस्ती थी, तो तार्किक रूप से सरकार को और अधिक विमान खरीदना चाहिए. तो कम संख्या में विमान क्यों खरीद रहें हैं?''

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ''बीजेपी का कहना है कि यह एक आपातकालीन खरीद थी. पेरिस में प्रधानमंत्री ने 10-4-2015 को बयान दिया था. इस बात को चार साल बीत चुके हैं आज तक भारत में एक भी विमान क्यों नहीं आया है? क्या है यह आपातकालीन खरीद?''

उन्होंने कहा, ''जब वायु सेना की आवश्यकता 126 विमानों की है तब बीजेपी सरकार ने केवल 36 विमान खरीद कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है. 126 विमान खरीदने के लिए सरकार ने अनुबंध भी क्यों नहीं किया?''

किसानों को तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, खाते में 10 हजार रूपये भेजे जाने की योजना पर मंथन 

हेलिकॉप्टर घूसकांड में बड़ा खुलासा: बीजेपी नेता ने की थी अगस्ता को ब्लैकलिस्ट से हटाने की सिफारिश- मिशेल