नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. इस बीच सुत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक सरकार ने राफेल डील की जांच जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) से कराने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस मामले में सरकार की छवि खराब करने की कांग्रेस की कोशिश में अंतरराष्ट्रीय आयाम है. छवि खराब करने की इस कोशिश के खिलाफ देश भर में लड़ाई लड़ेंगे. वहीं, इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने इशारों इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडिया का 'कमांडर इन थीफ' कहा है. इसके पहले राहुल पीएम मोदी के लिए 'चोर' जैसे शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं. (राहुल का पूरा बयान यहां पढ़ें)
सूत्रों के मुताबिक, निर्मला सीतारमण ने कहा है कि एचएएल को दस सालों में यूपीए सरकार ने 10 हजार करोड़ दिए, जबकि एनडीए सरकार ने हर साल साढ़े चार साल में 22 हज़ार 500 करोड़ रुपए दिए हैं. एनएएल हमारी ताकत है.
फ्रांस से लेकर भारत तक, यहां पढ़ें राफेल विवाद का A To Z
ओलांद ने क्या बयान दिया था?
दरअसल पिछले हफ्ते के अंत में फ्रांस के पू्र्व राष्ट्रपति ओलांद का एक इंटरव्यू सामने आया. इसमें उन्होंने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2015 में जब नरेंद्र मोदी ने इस सौदे को हरी झंडी दी, तब फ्रांस को इस सौदे के ऑफसेट पार्टनर के तौर पर जो इकलौता विकल्प दिया गया था, वो अनिल अंबानी का था.
घोटाले में फंसे तो लिय़ा पाकिस्तान का नाम- कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी जब भी घोटालों में फंसती है तो उसे अपने बचाव के लिए पाकिस्तान की याद आती है और वह राफेल मामले में भी यही कर रही है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दिए हैं. सुरजेवाला ने कहा, ''राफेल घोटाले में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद बीजेपी घबराई हुई है. वह घबराकर ऊल-जलूल बातें कर रही है. बीजेपी जब भी घोटाले में फंसती है तो उसे अपने बचाव में पाकिस्तान पहले याद आता है.''
घोटालों में फंसने के बाद बीजेपी को पाकिस्तान याद आता है: कांग्रेस
संबित पात्रा ने क्या कहा था?
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस और पाकिस्तानी नेता दोनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय राजनीति से हटाना चाहते हैं. पात्रा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और कुछ पूर्व मंत्रियों के ट्वीट का हवाला दिया और दावा किया कि ये सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिये अभियान चला रहे हैं.
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
राफेल विवाद: पहले कहा था 'चोर', अब राहुल ने इशारों-इशारों में मोदी को कहा 'कमांडर इन थीफ'
मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर को अपराधियों ने गोलियों से भूना, कुशवाहा बोले- हे भगवान! ये क्या हो रहा है
हिमाचल के 10 जिले बारिश की चपेट में, दिल्ली-NCR में भी तेज बारिश का अनुमान