Qutub Minar AI Video: दिल्ली की ऐतिहासिक और मशहूर इमारत कुतुब मीनार को आज 833 साल पूरे हो गए हैं. यह इमारत न सिर्फ भारत की वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है, बल्कि यह देश की संस्कृति और इतिहास की पहचान भी है. कुतुब मीनार का निर्माण साल 1192 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू करवाया था. लेकिन उनकी मृत्यु के बाद इसे उनके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने आगे बढ़ाया और फिर फिरोजशाह तुगलक ने इसमें अंतिम निर्माण कार्य करवाया. इस इमारत की ऊंचाई लगभग 240 फीट (73 मीटर) है. इसे बनाने के लिए लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया था.
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार के बारे में आपने बहुत कुछ जाना होगा, लेकिन क्या आपने इसके निर्माण से जुड़ा AI द्वारा तैयार किया गया वीडियो देखा है? इसे एक क्रिएटर ने अपनी क्रिएटिविटी से तैयार किया है और यह अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में AI की मदद से मजदूरों को पत्थर तोड़ते हुए दिखाया गया है. साथ ही, सामान ढोने के लिए हाथियों और खच्चरों का इस्तेमाल होते हुए भी देखा जा सकता है.
कुतुब मीनार के निर्माण में लगे सैकड़ों मजदूर
कुतुब मीनार के निर्माण में लगे सैकड़ों मजदूरों को AI तकनीक से काम करते हुए दर्शाया गया है. इस AI वीडियो में ठेकेदारों को नक्शा देखते और मजदूरों को रात में भी काम करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के अंत में रात का दृश्य दिखाया गया है, जिसमें कुतुब मीनार लगभग पूरा बना हुआ नजर आता है. इस वीडियो को अब तक 12 लाख से अधिक व्यूज और 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट पर 300 से ज्यादा लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है.
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
कुतुब मीनार के निर्माण पर आधारित इस AI वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद खूबसूरती से बनाया गया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह तो बिल्कुल हकीकत जैसा लग रहा है.' वहीं, एक यूजर ने इसकी क्रिएटिविटी की भी खूब सराहना की.
क्रिएटर ने रील शेयर कर लिखी ये बात
इंस्टाग्राम पर इस रील को शेयर करते हुए @bharathfx1 ने लिखा, "1192 में कुतुब मीनार का निर्माण- 12वीं सदी में लौटिए और भारत के सबसे मशहूर स्मारकों में से एक कुतुब मीनार को बनते हुए देखिए. बड़े-बड़े पत्थर उठाते हाथियों से लेकर तेज धूप में मेहनत करते कारीगरों तक, यह वीडियो इतिहास को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाता है."
ये भी पढ़ें-
Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, बेल्जियम से लाया जाएगा भारत!