हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद देश के ऐसे चुनिंदा शहरों में शुमार है जहां दुनिया की तमाम दिग्गज कंपनियों के ऑफिस हैं. इस लिस्ट में अब एक और बड़ी कंपनी का नाम हैदराबाद के साथ जुड़ जाएगा. दुनिया की बड़ी चिप मेकिंग कंपनी क्वॉलकॉम इस शहर में अमेरिका के बाद अपना दूसरा सबसे बड़ा दफ्तर बनाने जा रही है, जिससे करीब  10 हजार नई नौकरियां पैदा होंगी. इस प्रोजेक्ट में कंपनी लगभग 3000 करोड़ रुपये का निवेश हैदराबाद में करेगी.

इस निवेश को तेलंगाना बनने के बाद से सबसे बड़े इनवेस्टमेंट के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है. इस बारे में जानकारी राज्य के आईटी मंत्री केटी रामाराव के दफ्तर से जारी की गई है. क्वॉलकॉम का हैदराबाद वाला ऑफिस उसके हेडक्वार्टर अमेरिकी शहर सैन डिएगो से बाहर सबसे बड़ा होगा.

सेमीकंडक्टर, टेलीकम्यूनिकेशन की दिग्गज कंपनी क्वॉलकॉम की भारत में अभी भी उपस्थिति है और कंपनी का सेंटर हैदराबाद, बंगलुरू और चेन्नई में है. हैदराबाद में बनने वाले दफ्तर में 2019 से काम शुरू होने की उम्मीद है. पहले फेज में कंपनी 17 लाख वर्ग फुट में ऑफिस का निर्माण करेगी जिसमें लगभग 10 हजार कर्मचारी काम कर सकेंगे. ये बातें आईटी मिनिस्टर केटीआर ने कंपनी के अधिकारियों से बात करने के बाद कही है. क्वॉलकॉम 2004 से ही हैदराबाद में काम कर रहा है और यहां अभी इसके 4 हजार से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन अभी कंपनी के सभी 6 ऑफिस शहर में लीज पर लिए हुए हैं.

इस बड़े इंवेस्टमेंट पर तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर का कहना है कि यह प्रदेश के विकास के लिए बड़ी बात है. राज्य में पहले से ही एपल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फेसबुक के ऑफिस हैं और क्वॉलकॉम के आ जाने से इस लिस्ट में एक और दुनिया की बड़ी कंपनी शामिल हुई है. उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ कंपनियों का हैदराबाद आना बाकी है. राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही और भी दुनिया की बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैदराबाद में होंगे.

क्वॉलकॉम 5G तकनीक पर काम करने वाली अभी विश्व की सबसे अग्रणी कंपनी में शामिल है और कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में सबसे बड़ी चुनौती सेल्युलर तकनीक को है. क्वॉलकॉम का साल 2017 में 22 अरब डॉलर का कारोबार रहा था. कंपनी का रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर अमेरिका, इंडिया, इजरायल, चीन और यूरोप में है.

यह भी पढ़ें-

मौत की खबरों पर MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी ने कहा- अफवाहों से सावधान रहें J&k स्थानीय चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम दिल्ली: कुत्ते को छू कर निकला ऑटो तो कर दी चालक की हत्या देखें वीडियो-