नई दिल्ली: पंजाब में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर 58 साल में रिटायर होने का फ़ैसला लागू हो सकता. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने कहा है कि दो साल एक्सटेंशन देने के बादल सरकार के फ़ैसले पर पुनर्विचार किया जा रहा है. अभी पंजाब के सरकारी कर्मचारी 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं.
पंजाब सरकार का मानना है कि अगर अधिकारी जल्दी रिटायर होंगे तो इससे वैकेंसी बढ़ेंगी जिससे युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले वादा हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. तीन महीने बाद सरकार पर रोजगार देने का दबाव बन रहा है.
वहीं इससे पहले की बादल सरकार का मानना था कि जल्दी रिटायर होने पर कर्मचारी को मिलने वाले बेनिफिट के लिए सरकार के पास पैसा नहीं था. इसीलिए उम्र को बढ़ाकर 60 किया गया था.