Punjab Assembly Session Row: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाने का आदेश वापस लिए जाने के बाद राज्य में हंगामा मचा है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यपाल के फैसले का विरोध कर रही है और इसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देने की योजना बना रही है.

राज्यपाल के फैसले को लेकर गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि इस सत्र में बिजली और पराली जलाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जानी है. उन्होंने बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और अकाली दल (Akali Dal) के बीच मिलिभगत होने का आरोप लगाया.

क्या कहा सीएम मान ने?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि राज्य से संबंधित अलग-अलग मसलों पर विचार-विमर्श करने के लिए 27 सितंबर को पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया गया है. सीएम मान ने एक बयान में कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र को पहले मंजूरी देकर और बाद में रद्द करने के राज्यपाल के मनमाने और लोकतंत्र विरोधी फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. मान ने कहा कि लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों और राज्य के संघीय अधिकारों की रक्षा के लिए इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.

बीजेपी-कांग्रेस और अकाली दल पर बरसे मान पंजाब कांग्रेस पर बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ की हिमायत करने का आरोप लगाते हुए सीएम मान ने कहा, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस अलोकतांत्रिक काम की सबसे बड़ी पीड़ित पार्टी कांग्रेस, इस मामले में भगवा पार्टी के हक में खड़ी रही है.'' उन्होंने कहा कि पंजाब में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को तोड़ने के उद्देश्य वाले इस बुरे काम के लिए कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने साझेदारी कर ली है. भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने क्षेत्रीय पार्टियों को हाशिए पर धकेल दिया है और वे अब चाहती हैं कि सत्ता सिर्फ इन दोनों पार्टियां के पास ही बनी रहनी चाहिए.

AAP को लेकर कही ये बात मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार-विरोधी मुहिम में से हुआ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी हर बीतते दिन के साथ मकबूलियत की नयी हदें छू रही है. उन्होंने कहा की वह हरेक अलोकतांत्रिक कदम का विरोध करेंगे और दबाव के भद्दे हथकंडों के आगे नहीं झुकेंगे. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब देश के लोगों को यह संदेश देगा कि लोकतंत्र में कोई व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि लोग सबसे ऊपर होते हैं.

ये भी पढ़ें

Bharat Jodo Yatra: 'नफरत से भरा नहीं है देश', भारत जोड़ो यात्रा के 15 दिन पूरे होने पर बोले राहुल गांधी, केंद्र पर भी बरसे

'आतंकवादियों पर बैन लगाने पर न हो राजनीति', UN में भारत की चीन को दो टूक