Punjab Election 2022: आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) बरनाला में कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष बांसल के हक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बातचीत करते कहा कि बरनाला के लोग एक तरफ हो चुके हैं और कांग्रेस पार्टी को जिताना चाहते हैं. बरनाला से मनीष बांसल और भदौड़ से दोनों भाई जीत का परचम लहराकर पूरे मालवा का पक्ष पलट देना है.


अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी की तरफ से पंजाब में चुनाव प्रचार किए जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि केजरीवाल की पत्नी की पंजाब पर नजर है और वो पंजाब की मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं. 


सीएम चन्नी का कैप्टन का हमला


कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की तरफ से चन्नी सरकार पर हमले और करोड़ों रुपए बर्बाद किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे, उस समय कहा गया था कि ख़ज़ाना खाली है. लेकिन अब मेरी सरकार लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है. अगर पानी बिल माफ करना, बिजली के रेट कम करना, पेट्रोल का रेट कम करना बर्बादी है तो मुझे ये बर्बादी मंजूर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवंत मान अनपढ़ता का शिकार है. मेरी 1 करोड़ 16 लाख की संपत्ति को 169 करोड़ कह रहा है और झूठ बोल रहा है. 


आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान पर भी तंज


मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे कहा कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) अपनी प्रॉपर्टी को मेरी प्रॉपर्टी से बदल लें. मुख्यमंत्री चन्नी ने भगवंत मान के पत्थर मारने के मुद्दे पर कहा कि भगवंत मान शराब पीकर गुरू साहब की हज़ूरी में चला जाता है और पार्लियामेंट में चला जाता है तो उसको पत्थर नहीं मारना चाहिए, क्योंकि पत्थर मारना पंजाब का कल्चर नहीं है.


इस मौके कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष बांसल ने कहा कि आज चरणजीत चन्नी जी बरनाला पहुंचे. उनके साथ आने से बरनाला के लोगों में आशा और उम्मीद जगी है. उन्होंने दावा किया कि पंजाब में फिर कांग्रेस (Congress) पार्टी की सरकार बनने जा रही है और चरनजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे. बरनाला हलके में लोगों के सामने सेहत और शिक्षा की बड़ी समस्या है, जिसको हल करना मेरा मुख्य मकसद है.


ये भी पढ़ें:


Hug Day: सिंगल की फौज, सोशल मीडिया पर मीम्स के सहारे ले रही 'हग डे' पर मौज


Assam के सीएम हिमंत ने Rajiv-Rahul Gandhi पर की विवादित टिप्पणी, Congress बोली- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा