PM Modi Jalandhar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने यहां पर अपनी सुरक्षा का मुद्दा उठाया और राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं त्रिपुरमालिनी देवी जी के मंदिर जाना चाहता था, लेकिन प्रशासन, पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए.
पीएम मोदी ने कहा कि कि पंजाब की धरती पर आना बहुत बड़ा सुख है. आज मेरी इच्छा थी कि इस कार्य़क्रम के बाद त्रिपुरमालिनी देवी जी के चरणों में नमन करूं, उनका आशीर्वाद लूं. लेकिन यहां के प्रशासन, पुलिस ने हाथ ऊपर कर लिया.उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे, आप हेलिकॉप्टर से चले जाइए. अब ये हाल यहां पर सरकार का. लेकिन मैं मां के पास जरूर आऊंगा और उनके चरणों में सिर झुकाकर रहूंगा.
पीएम ने अकाली दल पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की, हमारे वीर शहीदों की तीसरी बरसी है. मैं पंजाब की धरती से भारत मां के वीर शहीदों के चरणों में श्रद्धापूर्वक सर झुकाता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद इतने दशकों में पंजाब के पास कम ही विकल्प रहे. हम जब अकाली दल के साथ थे, तो उन्हें बड़ा भाई मानकर हमेशा हमने अपनी छोटी भूमिका को स्वीकार किया था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल में सिर्फ एक ही बात थी कि जिस बात में पंजाब का भला होगा वही करेंगे. अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल बीजेपी सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा.पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा था कि अकाली दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, बीजेपी के समर्थन के बिना उनकी सरकार नहीं चल सकती थी. उस स्थिति में कुदरती न्याय तो ये कहता था कि डिप्टी सीएम बीजेपी का बनना चाहिए था. लेकिन उस समय भी हमारे साथ अन्याय हुआ और बादल साहब ने अपने बेटे को ही उपमुख्यमंत्री बना दिया.
पीएम ने कहा कि हमारे पास ज्यादा एमएलए थे, सरकार घर जा सकती थी. लेकिन फिर भी पंजाब की भलाई के लिये, हमने वो पाप नहीं किया. क्योंकि हमारे दिल में सिर्फ और सिर्फ पंजाब का उज्ज्वल भविष्य है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज पंजाब के 23 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है. किसानों से MSP पर फसल खरीद भी बीजेपी सरकार ने दोगुनी से ज्यादा बढ़ाई है. हमने ये भी सुनिश्चित किया कि खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जाए.