Punjab Election 2022 Date: कोरोना काल में कराया जा रहा पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly Election) का चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को पंजाब चुनाव (Punjab Election) को लेकर चुनावी तारीखों का एलान किया. चुनाव आयोग के मुताबिक 14 फरवरी को पंजाब (Punjab) में एक चरण में सभी 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद राज्य के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. कोरोना गाइडलाइंस को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं.

रैली-रोड शो समेत सभी फिजिकल प्रचार पर रोक

कोरोना के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो, पदयात्रा जैसे प्रचार के तरीकों पर रोक लगा दी है. आयोग ने कहा है कि 15 जनवरी तक फिजिकल प्रचार पर रोक रहेगी इसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और फिर आगे के लिए फैसला होगा. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन प्रचार जारी रहेगा.

कब खत्म हो रहा है पंजाब विधानसभा का कार्यकाल?

पंजाब को मुख्य तौर से माझा, मालवा और दोआब तीन इलाकों में बांटा जाता है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मालवा में 69 विधानसभा की सीटें हैं. कहा जाता है कि जिसने मालवा को जीत लिया पंजाब में उसी की सरकार बनती है. पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. विधानसभा की 117 सीटों वाले पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर दस साल बाद सत्ता में लौटी थी. जबकि शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी का गठबंधन महज 18 सीटों पर सिमट गया था.

पंजाब में किसकी बनेगी सरकार?

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 20 सीट जीतकर मुख्य विपक्ष की भूमिका में है. कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने, लेकिन विवादों के बाद करीब चार साल बाद कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया. अमरिंदर सिंह अलग पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. जिसके बाद यहां समीकरण काफी बदल गया है. पंजाब में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 59 सीटों पर जीत हासिल करनी होती है. इस बार किसान आंदोलन भी पंजाब की सत्ता तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है. 

साल 2017 में कैसे थे नतीजे?

कांग्रेस - 77आप- 20अकाली दल- 15बीजेपी- 03अन्य- 2

Assembly Election 2022 Date: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, 10 मार्च को नतीजे, जानें यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में कब पड़ेंगे वोट

Punjab New DGP: वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, Siddharth Chattopadhyaya की लेंगे जगह