चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से तीन हजार करोड़ रुपए की अंतरिम राहत मांगी है. साथ ही कैप्टन ने केंद्र से पंजाब सरकार का चार महीने का 4400 करोड़ रुपए जीएसटी बकाया तुंरत रिलीज करने की भी मांग की है. सीएम ने ये मांग कोरोना महामारी से निपटने के मद्देनजर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में अब तक 245 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 38 लोग ठीक भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोविड-19 लड़ाई में एक बड़े कदम में, पंजाब सरकार ने नियंत्रण क्षेत्र के अंदर किसी भी गतिविधि पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने फैसला किया है कि राज्य 3 मई तक पूर्ण कर्फ्यू का पालन करेगा और कर्फ्यू के दौरान जरूरी यात्रओं के लिए कर्फ्यू पास जारी करने का नियम जारी रहेगा. देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संकट देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 18,601 पहुंच गयी है. 14,759 लोग अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं. 3251 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन मरने वालों की संख्या 590 पहुंच गई है. COVID-19: देश में अब तक 18601 पॉजिटिव केस, एक दिन में 705 मरीज ठीक हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय