Punjab Politics: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तरफ से दर्ज मामलों को वापस लेने का आग्रह किया है. राज्य सरकार ने एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, भारत सरकार से किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा दर्ज मामलों को वापस लेने का आग्रह किया. सीएम ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए कहा है.”

पिछले साल केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान विभिन्न किसान संगठनों और यूनियनों के सदस्यों ने 2020 और इस साल पंजाब में रेलवे पटरियों पर धरना दिया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ करीब 30 मामले दर्ज किए हैं.

Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ कभी पंजाब नहीं बन सकता

LJP Symbol Freeze: चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को चुनाव आयोग से लगा झटका, चुनाव चिह्न किया फ्रीज