Punjab CM Captain Amarinder Singh Warned Navjot Singh Sidhu Advisors: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के एडवाइजर के विवादित बयान के कारण हंगामा खड़ा हो चुका है. इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर (Captain Amarinder Singh) सिंह ने ऐसा न करने की चेतावनी दी है. दरअसल, एडवाइजर मलविंदर सिंह माली ने जम्मू कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था.


पंजाब सरकार ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकारों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यह देश की शांति और स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक है.






पंजाब सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के सलाहकारों से आग्रह किया कि वे पीपीसीसी अध्यक्ष को सलाह देते रहें और उन मामलों पर न बोलें जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से कम या कोई जानकारी नहीं है और उनकी टिप्पणियों के निहितार्थों की कोई समझ नहीं है.


क्या दिया था बयान?


बता दें कि मलविंदर सिंह माली ने जम्मू कश्मीर पर बयान देकर विवाद खड़ा किया था. उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर एक अलग देश है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान दोनों अवैध कब्जेदार हैं. इस बयान के बाद विरोधियों समेत कांग्रेस के नेताओं ने भी माली पर निशाना साधा था.



यह भी पढ़ें:
Farm Laws: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- कृषि राज्य का विषय, केंद्र के कृषि कानूनों सिरे से खारिज करने की जरूरत
Punjab Assembly Elections: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, पंजाब विधानसभा चुनाव में अधिक युवाओं को दिए जाएंगे टिकट