नई दिल्लीः देश की बेटियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद से आम लोग और सांसद सब एक सुर में रेपिस्ट के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. इसी बीच अलग-अलग राज्यों के प्रशासन बेटियों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग एलान भी कर रहे हैं. अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महिलाओं के लिए पुलिस की मुफ्त मदद का एलान करते हुए कहा है कि अगर कोई महिला रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच कहीं फंस जाती है तो वो पुलिस को कॉल करें और पुलिस उन्हें सुरक्षापूर्वक घर छोड़ कर आएंगी. इसके तहत एक फैसिलिटी का एलान किया गया है जिसके जरिए राज्यभर की महिलाएं 100, 112 और 181 नंबर पर कॉल कर सकती हैं और इसके जरिए वो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) से जुड़ सकती हैं.


ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का सफर जल्द, 15 किमी ट्रैक को योगी सरकार की मंजूरी


हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या की घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. अब महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहीं एप लांच किए जा रहे हैं तो कहीं विशेष दिशा निर्देश पर बात हो रही है तो कहीं हेल्पलाइन का विस्तार किया जा रहा है.


ब्रिटेन की कोर्ट में बोला नीरव मोदी- ‘भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया तो आत्महत्या कर लूंगा’


कल ही खबर आई थी कि लुधियाना पुलिस ने एक नई पहल के साथ महिलाओं को सुरक्षा देने का बीड़ा उठाया है. रविवार को लुधियाना पुलिस ने मुफ्त यात्रा सेवा की शुरुआत की. इस योजना के तहत कोई भी अकेली महिला गाड़ी ना मिलने पर गंतव्य स्थान तक जाने के लिए फ्री सेवा के लिए कॉल कर सकती है. महिलाएं अब पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर गाड़ी मंगवा सकती हैं. फोन के चंद मिनट बाद ही कंट्रोल रूम या पुलिस की वैन या एसएचओ की गाड़ी उसकी सेवा में पहुंच जाएगी. और उसे सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी. इसके लिए महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी. गाड़ी की फ्री सुविधा हर दिन 10 बजे रात से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेगी.


हैदराबाद गैंगरेप: महिला सुरक्षा पर गुस्से में देश, हेमा-हरसिमरत सहित सभी बोले- 'दोषियों को 6 महीने में फांसी दो'