चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू ने आज 'चाय पर चर्चा' की. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैं.


कांग्रेस विधायक सिद्धू की राज्य मंत्रिमंडल में वापसी की अटकलों के बीच चंडीगढ़ के समीप मुख्यमंत्री के फार्म हाउस पर करीब 40 मिनट तक उनके बीच यह बैठक चली. सिद्धू ने मुख्यमंत्री द्वारा अहम विभाग वापस ले लिये जाने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.


मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने ट्विटर पर दोनों नेताओं के एक साथ फोटो साझा किया जो उनके बीच संबंधों में सुधार आने का संकेत है.






समझा जाता है कि इस बैठक में अमृतसर पूर्व के विधायक की मंत्रिमंडल में वापसी पर चर्चा हुई. लेकिन इस बारे में अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा, ''आज़ाद रहो विचारों से लेकिन बंधे रहो संस्कारों से ... तांकी आस और विश्वास रहे किरदारों पे .!!''






सिद्धू पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के साथ मोहाली के सिसवान में इस फार्महाउस पर गये थे. उनसे जब स्थानीय निकाय विभाग वापस ले लिया गया था तब उन्होंने 2019 में मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. पिछले कुछ समय से दोनों नेताओं के बीच संबंध ठीक नहीं थे.


तब से उन दोनों के बीच यह दूसरी बैठक है. पहली बैठक नवंबर में हुई थी और इसे मुख्यमंत्री द्वारा संबंध सुधारने की दिशा में उठाये गये एक कदम के रूप में देखा गया था. पार्टी नेताओं ने बताया कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व सिद्धू को उनके इस्तीफे के बाद से ही उन्हें पद दिलाने की कोशिश में जुटा है.


पंजाब मामलों के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत उन्हें अहम पद देने पर दबाव बना रहे हैं. सिद्धू दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले थे. वैसे सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की की भी चर्चा है.


ममता बनर्जी बोलीं- BJP लोगों को जय सियाराम नहीं कहने देगी, राम ने भी देवी दुर्गा की पूजा की क्योंकि...