Punjab Election 2020: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित किया. पठानकोट में उन्होंने तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान आयोजित जनसभा में कहा कि पठानकोट और गुरादसपुर से भारतीय सेना में शामिल होने वाले युवाओं की तादाद सबसे अधिक है. इसके अलावा इन दो जिलों से देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या भी सर्वाधिक है. 

इसके आगे केजरीवाल ने कहा कि पिछले वर्ष जब मेलिनेया ट्रंप दिल्ली आईं थी तब उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया था. दिल्ली के स्कूल अमेरिका में भी बहुत प्रसिद्ध हैं. यदि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में सत्ता में आती है तो अमेरिका, कनाडा और लंदन के लोग पंजाब में पंजाब के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए आएंगे.

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर पंजाब में पैदा होने वाले हर बच्चे को अच्छी और मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने सभी टीचरों और प्रोफ़ेसर को पक्का करने के वादे के साथ उनके अन्य मसलों को भी हल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के लोगों से वादा करता हूं कि हमारी सरकार आने पर हम पंजाब में बड़ी मात्रा में सरकारी स्कूलों का निर्माण करेंगे.

वहीं उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि दिल्ली में कोई भी सैनिक सीमा पर शहीद हो जाता है तो हम शहीद के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देते हैं. पंजाब में सत्ता में आने पर इतना ही मुआवजा शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देने का वादा कर रहे हैं. वहीं वो सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, दवाएं और महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति महीना देने का पहले ही वादा कर चुके हैं.

Omicron Variant: देश में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक, इस राज्य में मिले 2 मामले

Omicron: दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने ओमिक्रोन को लेकर दी नई चेतावनी, कहा- बुजुर्गों में भी फैलने लगा