Canada Indian Student Death: कनाडा के ओटावा शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां भारतीय मूल की छात्रा वंशिका रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई है. वंशिका के निधन की पुष्टि ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने की है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसकी मौत के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वंशिका पंजाब के डेरा बस्सी की मूल निवासी थी और AAP पार्टी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी देविंदर सिंह की बेटी थी. वंशिका ढाई साल पहले हाई एजुकेशन के लिए ओटावा गई थी और वहां एक डिप्लोमा कोर्स कर रही थी.
वंशिका ओटावा में एक किराये के मकान में रहती थी. वह अपने घर से 25 अप्रैल 2025 की शाम को निकली थी फिर वापस नहीं लौटी. उसके फोन का नेटवर्क भी रात करीब 11:40 बजे के बाद से बंद हो गया था. परिवार ने बताया कि वंशिका ने अगले दिन एक बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा भी छोड़ दी थी, जो उनके स्वभाव के बिल्कुल विपरीत था. इस घटना के बाद परिवार और स्थानीय समुदाय में गहरी चिंता फैल गई. वंशिका के ठिकाने का कोई सुराग नहीं लगने पर ओटावा में रहने वाले हिंदी समुदाय ने ओटावा पुलिस सेवा को पत्र लिखकर मामले में तेजी लाने की अपील की थी.
समुद्र के किनारे मिला वंशिका का शवपरिवार और समुदाय के लाख कोशिशों के बावजूद वंशिका का कोई पता नहीं चल पाया. आखिर में उसका शव एक समुद्र तट पर बरामद हुआ. फिलहाल वंशिका की मौत के कारणों को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने जांच जारी रखी है और भारतीय उच्चायोग ने भी स्थानीय अधिकारियों से मामले को गंभीरता से देखने का अनुरोध किया है. भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी कर कहा कि वे वंशिका के परिवार और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ निकट संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की सुरक्षावंशिका के परिवार को उसकी मौत में गलत काम किए जाने का संदेह है. वे चाहते हैं कि जांच निष्पक्ष और गहन हो ताकि सच्चाई सामने आ सके. एक होनहार छात्रा, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए विदेश गई थी, उसका इस तरह से अचानक और रहस्यमय तरीके से चला जाना न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे समुदाय के लिए गहरा आघात है. यह घटना कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है.