नई दिल्ली:  पुणे के मशहूर डॉक्टर (गायक्नोलॉजिस्ट) अरुण गद्रे के साथ बीते रविवार को युवाओं के एक समूह ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं उनका कहना है कि उन लोगों ने उनसे ज़बरदस्ती 'जय श्रीराम' बुलवाने की कोशिश भी की. यह घटना उस वक्त हुई जब वह सुबह के समय टहलने के लिए निकले थे. बता दें कि गद्रे जंतर मंतर के पास वाईएमसीए के हॉस्टल में ठहरे हुए थे.

अरुण गद्रे ने 26 मई की सुबह हुई इस घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की थी. अंग्रेजी अखबार द हिंदू के मुताबिक, 26 मई की सुबह जब वह दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास से गुजर रहे थे तो हनुमान मंदिर के सामने 5-6 युवक आए और उनका धर्म पूछने लगे. इतना कहते ही उन्होंने जय  श्रीराम के नारे लगाने को मजबूर किया. ये जानकारी अरुण गद्रे ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अनंत बागाईतकर को दी.

अनंत के मुताबिक, ‘डॉ. अरुण को बिजनौर में एक लेक्चर देना था, इसके लिए वह जंतर-मंतर के पास रुके हुए हैं. 26 की सुबह कुछ लोगों ने उन्हें जबरन जय श्री राम के नारे लगाने को कहा. अनंत ने आगे कहा कि गद्रे जिनकी हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई थी वह इस घटना से हैरान और डरे हुए थे. सोमवार को पुणे पहुंचने पर देर शाम उन्होंने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए इस घटना को तुच्छ बताया.

बता दें कि पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं सामने आई जहां कुछ शरारती तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. बीते दिन हरियाणा के गुरुग्राम में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब एक मुस्लिम युवक से कुछ लड़कों ने जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कहा. गुरुग्राम के अलावा मध्य प्रदेश के सिवनी की घटना ने भी हर किसी को हैरान किया है.