भोपालः स्पोर्ट्स किट बनाने बाली कंपनी प्यूमा ने मध्य प्रदेश के चर्चित धावक रामेश्वर गुर्जर को सत्तर हजार रूपये का रेसिंग किट दिया है. कंपनी ने रामेश्वर गुर्जर को आगे भी मदद का भरोसा दिया है. रामेश्वर गर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में वह सिर्फ 11 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी किया. रामेश्वर गुर्जर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की नरवर तहसील का रहने वाला है.

रामेश्वर गुर्जर का टीटी नगर स्टेडियम में ट्रायल हुआ. इस ट्रायल में उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 12.9 सेकेंड में निकाला. रामेश्वर के साथ अकादमी के सात लोग दौड़ रहे थे इस दौरान वह सातंवें नबर पर रहा. दौड़ के बीच में ही रामेश्वर को कमर में दर्द हो गया इस कारण वह पीछे रह गया.

रामेश्वर की दौड़ को देखते हुए राज्य के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि रामेश्वर को एक महीने तक अकादमी में रखा जायेगा. इस दौरान उसे प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद वह फिर से दौड़ में शामिल होगा.

रामेश्वर के वीडियो को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने शेयर किया था. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर खेल इंडिया और केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू टैग करते हुए उसे समर्थन देने की अपील की थी.

शिवराज के ट्वीट के बाद रिजिजू ने लिखा, ''शिवराज जी, किसी से कहें कि इसे (धावक) मेरे पास ले आए. मैं उसे एक एथलेटिक अकादमी में दाखिल कराऊंगा.''

MP गजब है: शिवपुरी के रामेश्वर ने नंगे पांव सिर्फ 11 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की दौड़, खेल मंत्री ने बुलाया