नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों में से एक जवान का उसी दिन रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो शहीद जवान सुखजिंदर सिंह की पत्नी ने शेयर किया है. सुखजिंदर ने यह वीडियो सीआरपीएफ के बस में बैठने के कुछ देर बाद ही शूट किया था. इस वीडियो में जवान जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बर्फ की जमी परत को दिखा रहे हैं.

बता दें कि शहीद जवान सुखजिंदर हमले के दिन 2,500 सीआरपीएफ जवानों के साथ 78 बसों के एक दल के साथ जा रहे थे. इस जत्थे में शामिल अधिकतर जवान अपनी छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी ज्वॉइन करने घाटी जा रहे थे. इस अमानवीय आतंकी घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है.

इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए उसको दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से आयात किए जाने वाले सामानों पर 200 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है.

भारत लगातार पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने की भी कोशिश कर रहा है और इसके लिए कूटनीतिक और अन्य कोशिशें भी की जा रही हैं. भारत ने अपने हिस्से का पानी भी पाकिस्तान को न देने का अब फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर बोले सचिन- भारत खेले और हराए सड़क दुर्घटना में तमिलनाडु के AIADMK सांसद एस राजेंद्रन की मौत

देखें जवान का वीडियो-