नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को 'भारत पर हमला' करार दिया है. आडवाणी ने कहा कि पूरे देश को सरकार के पूर्ण समर्थन में एकजुट हो जाना चाहिए. आडवाणी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद जवानों के साथ है और वह इस हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
बीजेपी नेता ने अपने बयान में कहा, ''आतंकवादी और उनके प्रायोजक को समझना चाहिए कि भारत को वे अपने कुत्सित कृत्यों से न तो बांट सकते हैं और न डिगा सकते हैं. भारत सरकार इस हमले का जिस भी तरह से जवाब देती है, उसमें पूरे देश को एकजुट होकर समर्थन करना चाहिए.''
आडवाणी ने इस बात को रेखांकित किया कि यह बर्बर हमला भारत पर हमला है और मानवता के प्रति अपराध है. गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं.
Pulawama Attack: न गुनहगार बचेंगे न उनके मददगार, सुरक्षाबलों को खुली छूट- पीएम मोदी
यह भी देखें