Rajasthan Raju Thehat Killed: राजस्थान के सीकर (Sikar) में हुई गोलीबारी के विरोध में चल रहा प्रदर्शन रविवार (4 दिसंबर) को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सीकर में पुलिस बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल भी नजर आए. प्रदर्शनकारी गैंगस्टर राजू ठेहट के परिवार को सुरक्षा और मृतक ताराचंद के परिवार को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.


सीकर में शनिवार (3 दिसंबर) को कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई थी. राजू ठेहट पर सीकर में पिपराली रोड स्थित उसके घर के पास ताबड़तोड़ गोलियां दागी गई थीं जिसके बाद गैंगस्टर की मौत हो गई थी. इस गैंगवार में एक निर्दोष शख्स भी मारा गया था. मृतक की पहचान ताराचंद के रूप में हुई थी. 


सीकर में गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन


ताराचंद की बेटी पिपराली रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती है और वह उससे मिलने वहां पहुंचा था. ठेहट के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर था. ठेहट जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य रोहित गोदारा ने ली थी. इस मामले को लेकर ठेहट के समर्थकों ने सीकर में बंद का आह्वान किया था और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. 






पांचों आरोपी लिए हिरासत में


पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में सीकर जिले के निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर और हरियाणा के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल शामिल हैं. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किया ट्वीट


इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी ट्वीट किया है. सीएम ने लिखा कि सीकर में हुए हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके हथियार व वाहन जब्त कर लिए गए हैं. इन सभी आरोपियों को अदालत से जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Crime: बेटी को ले जा रहा शख्स भी गैंगस्टर के साथ मारा गया, हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला सोशल मीडिया पर एक्टिव