विपक्षी पार्टियों ने बुधवार को बीजेपी नेताओं पर दो अलग-अलग राज्यों में वोट डालने का आरोप लगाया और इसे 'वोट चोरी का सबूत' बताया. आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के विचारक राकेश सिन्हा ने दिल्ली और बिहार-दोनों जगह वोट डाला है.
AAP ने कहा-'यह खुली चोरी है'AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर राकेश सिन्हा की दो पोस्ट के स्क्रीनशॉट साझा किए. इन पोस्टों में वे 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालते दिखे और फिर गुरुवार को बिहार चुनाव में भी वोटिंग करते दिखे. भारद्वाज ने लिखा, 'वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं, तो फिर बिहार में पता कैसे दिखा सकते हैं? बीजेपी पकड़े जाने पर सुधरती नहीं, बल्कि चोरी खुलकर करती है.' AAP ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा और कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार ने भी दिल्ली और बिहार दोनों में वोट डाले हैं.
राकेश सिन्हा का जवाब- 'यह राजनीति का निचला स्तर है'राकेश सिन्हा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अपना वोटर कार्ड दिल्ली से हटाकर बिहार के बेगूसराय स्थित अपने गांव मानसपुर में ट्रांसफर करवा लिया है.
उन्होंने लिखा, 'कभी नहीं सोचा था कि राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है. जो लोग संविधान का सम्मान करने वालों की निष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें बोलने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. मेरा नाम पहले दिल्ली की वोटर लिस्ट में था, लेकिन अब जब मैं बिहार की राजनीति में सक्रिय हूँ, तो मैंने इसे गांव में ट्रांसफर करा लिया. क्या मैं इस झूठे आरोप पर मानहानि का केस करूं?'